दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म Spirit को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दीपिका ने यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया है, और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी वजह रही निर्देशक के साथ क्रिएटिव मतभेद। सोशल मीडिया पर संदीप की पिछली फिल्मों की नारी-विरोधी छवि को लेकर भी बहस गर्म है।
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनकी आने वाली फिल्म Spirit से अचानक हट जाना। यह फिल्म Animal और Kabir Singh फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनने जा रही थी और इसमें प्रभास मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
हाल ही में खबर सामने आई कि दीपिका अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। इसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
क्यों छोड़ी दीपिका ने फिल्म 'Spirit'?
सूत्रों के मुताबिक, दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा के बीच स्क्रिप्ट और महिला किरदार की प्रस्तुति को लेकर गंभीर मतभेद थे। दीपिका को फिल्म की महिला लीड का रोल काफी कमजोर और सिर्फ “ग्लैमरस सपोर्ट” तक सीमित लगा।
एक्ट्रेस का मानना था कि उनके किरदार को सशक्त और प्रेरणादायक बनाया जाना चाहिए, लेकिन निर्देशक इसपर राज़ी नहीं थे। इसके चलते दीपिका ने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया।
दुसरी ओर स्पिरिट से जुड़े लोगों का कहना है कि दीपिका ने कई शर्तें लाद दी थी। वे 20 करोड़ रुपये के अलावा फिल्म के प्रॉफिट में भी हिस्सा चाहती थीं। साथ ही उन्होंने शर्त रखी थी कि वे एक ही दिन में 8 घंटे काम करेंगी।
संदीप रेड्डी वांगा पर उठे सवाल
यह कोई पहला मौका नहीं है जब संदीप वांगा की फिल्मों को महिलाओं की नकारात्मक छवि दिखाने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी हो। Kabir Singh और Animal जैसी फिल्मों को लेकर पहले भी सोशल मीडिया पर उन्हें “misogynist” डायरेक्टर कहा गया है।
अब दीपिका के इस प्रोजेक्ट से अलग होने के बाद, फैंस ने फिर से वांगा की फिल्मों की नारी विरोधी छवि को निशाने पर लिया है। ट्विटर पर हैशटैग #BoycottSpirit और #JusticeForFemaleCharacters ट्रेंड कर रहे हैं।
तृप्ति डिमरी को चुना
एनिमल में संदीप के साथ काम कर चुकी तृप्ति डिमरी को चुनने में निर्देशक ने देर नहीं लगाई। उन्होंने ट्वीट कर यह ऐलान किया। साथ ही एक ट्वीट में संदीप ने बिना दीपिका का नाम लिए लिखा कि एक हीरोइन कहानी लीक कर रही है कि जो गलत है। उन्होंने खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत का भी जिक्र किया।
फैंस और सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया
दीपिका के फैसले को लेकर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है। एक तरफ जहां लोग दीपिका के इस कदम को “साहसी और सही फैसला” बता रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि इससे फिल्म का क्रेज़ कम हो सकता है। फिलहाल, फिल्म की टीम ने इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक आधिकारिक बयान नहीं दिया है।