• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mukul dev running in park video goes viral after death actor look extremely fat
Last Updated : सोमवार, 26 मई 2025 (16:56 IST)

पार्क में दौड़ लगा रहे मुकुल देव को पहचानना भी मुश्किल, निधन के बाद सामने आया एक्टर का वीडियो

Mukul Dev viral video
एक्टर मुकुल देव के अचानक निधन से उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा लगा है। मुकुल बीते कुछ समय से बीमार थे और आईसीयू में एडमिट थे। उन्होंने 54 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। मुकुल के निधन के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 
इस वीडियो में मुकुल देव को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है। उनका वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है और वह तनाब में लग रहे हैं। वीडियो में वह काले रंग का कुर्ता पहने दिख रहे हैं। 
 
वायरल वीडियो में मुकुल किसी पार्क में दौड़ लगा रहे हैं। कुछ कदम दौड़कर ही वो बुरी तरह थकते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर मुकुल को हुआ क्या था और वो किस वजह से इस हाल में थे। 
 
फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में मुकुल देव के को-एक्टर और उनके दोस्त विंदू दारा सिंह ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि मुकुल अपना ध्यान नहीं रख हे थे। वह डिप्रेशन में रहते थे और उनका वजन बढ़ गया था। मुकुल तकरीबन 125 किलो के हो गए थस 
 
विंदू ने कहा था, जब वो सन ऑफ सरदार 2 शूटिंग खत्म करके लौटे तो उन्हें लगा था कि मुकुल देव फिट हो गए हैं। वह और वजन कम कर लेंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। उनका वजन फिर बढ़ गया। कोविड के दौर में मुकुल बुरी तरह डर गए थे। उनके दिमाग में हमेशा कोविड का डर बना रहता था। 
 
विंदू ने बताया कि मुकुल देव अपने माता-‍पिता की मौत के बाद से बहुत अकेलापन महसूस कर रहे थे। पत्नी से तलाक हो चुका था। उनकी एक बेटी हैं, जो विदेश में रहती हैं। मुकुल के भाई राहुल और भाभी मुग्धा भी है, पर वह अकेले रहते थे। मुकुल बहुत ड्रिंक करते थे और गुटखा खाते थे। 
ये भी पढ़ें
सुभाष घई ने लगाई खलनायक के सीक्वल पर मुहर, पूरी हुई फिल्म की स्क्रिप्ट