मुश्किल में फंसे डिनो मोरिया, मीठी नदी घोटाले मामले में EOW ने की पूछताछ
बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया मुश्किल में फंस गए हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक्टर से मीठी नदी घोटाले मामले में सोमवार को पूछताछ की। डिनो मोरिया सुबह करीब 11 बजे पूछताछ के लिए कार्यालय पहुंचे। उनके भाई सैंटिनो से भी इस मामले में सवाल-जवाब किए गए।
पुलिस, डिनो और उनके भाई सैंटिनो की घोटाले के मुख्य आरोपी केतन कदम से कनेक्शन के तार खंगाल रही है। खबरों के अनुसार मीठी नदी स्कैम मामले के मुख्य आरोपी केतन कदम ने बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया और उनके भाई संग फोन कई बार बातचीत की है। एक्टर और उनके भाई से इसी बातचीत को लेकर सवाल-जवाब किया गया है।
EOW यह जानना चाहता है कि आखिर यह फोन कॉल्स किस बारे में थे। इस घोटाले में बृहन्मुंबई नगर निगम द्वारा सिल्ट पुशर मशीनों और ड्रेजिंग उपकरणों के किराए में कथित वित्तीय अनियमितताएं शामिल हैं। मीठी नदी घोटाले में चल रही ईओडब्ल्यू की जांच में केतन कदम और जय जोशी मुख्य आरोपी हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो डिनो मोरिया ने साल 1999 में 'प्यार में कभी कभी' से एक्टिंग डेब्यू किया था। वह आखिरी बार 'मेरे हसबैंड की बीवी' में दिखे थे। डिनो जल्द ही मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे।