• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Hera Pheri 3 controversy paresh rawal says My lawyer has sent an appropriate response
Last Modified: सोमवार, 26 मई 2025 (11:01 IST)

हेरा फेरी 3 विवाद पर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे वकील ने फिल्म छोड़ने को लेकर उचित जवाब भेजा...

Hera Pheri 3 Movie Controversy
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल इन दिनों कल्ट कॉमेडी 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट से बाहर होने की वजह से सुर्खियों में हैं। हर कोई परेश को बाबूराव के किरदार में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था। लेकिन अब परेश के फैंस काफी निराश है। परेश रावल फिल्म के लिए मिला साइनिंग अकाउंट 15 प्रतिशत ब्याज के साथ वापस लौटा चुके हैं। 
 
परेश के अचानक फिल्म से निकलने पर इसके निर्माता अक्षय कुमार ने उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की। वहीं अब परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर मिले लीगल नोटिस को लेकर चुप्पी तोड़ी है। 
 
परेश रावल ने पोस्ट किया, मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरे सही तरीके से फिल्म छोड़ने और बाहर निकलने को लेकर एक उचित जवाब भेज दिया है। एक बार जब वे मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो सभी मुद्दे शांत हो जाएंगे।
 
बीते दिनों फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बात करते हुए कहा था, परेश रावल के अचानक फिल्म छोड़ने और प्रोजेक्ट को खराब करने के कारण अक्षय को काफी नुकसान और दुख पहुंचा है। उनका कहना था कि परेश रावल ने उन्हें फिल्म छोड़ने की कोई जानकारी नहीं दी थी। फिल्म पर अक्षय ने अपनी मेहनत के पैसे लगाए हैं और शायद यही कारण है कि उन्होंने परेश पर केस किया है। 
 
ये भी पढ़ें
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रीति जिंटा ने शहीदों के परिवारों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, दान किए इतने करोड़ रुपए