• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Theatre: The Myth of Reality trailer released at Cannes Film Festival 2025
Last Modified: रविवार, 25 मई 2025 (16:54 IST)

कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में रिलीज हुआ थिएटर: द मिथ ऑफ रियलिटी का ट्रेलर

Cannes Film Festival 2025
सजिन बाबू लिखित-निर्देशित फिल्म 'थिएटरः द मिथ ऑफ रियलिटी' का ट्रेलर प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल 2025 मार्चे दू फिल्म में लॉन्च किया गया। फिल्म 'थिएटर' का आधिकारिक ट्रेलर दिग्गज फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा ने रिलीज किया। यह ट्रेलर इंडो-जर्मन फिल्म वीक फेस्टिवल के डायरेक्टर स्टीफन ओटनब्रुक के मुख्य आतिथ्य में जारी किया गया। 
 
'थिएटरः द मिथ ऑफ रियलिटी' के ट्रेलर रिलीज के अवसर पर प्रसिद्ध फिल्मकार डॉ. बिजू दामोदरन, अभिनेता प्रकाश बेरे, अभिनेत्री छाया कदम, ट्रांस-मीडिया कंसल्टेंट एम.एन. गुजर, और भारत, जर्मनी, चीन व फ्रांस के कई जाने-माने फिल्म निर्माता भी उपस्थित थे। 
 
इस अवसर ने फिल्म की पूरी टीम के लिए गर्व और उपलब्धि का एक महत्वपूर्ण क्षण प्रस्तुत किया, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय दर्शकों और फिल्म विशेषज्ञों से ट्रेलर को जबरदस्त सराहना और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘बिरयानी’ के बाद सजिन बाबू की यह वापसी है। फिल्म ‘थिएटर’ का निर्माण अंजना फिलिप और फिलिप जकारिया ने अंजना टॉकीज के बैनर तले किया है, जबकि संतोष कोट्टायी सह-निर्माता हैं।
 
ट्रेलर के लॉन्च पर लेखक-निर्देशक सजिन बाबू ने कहा, “कान्स फिल्म फेस्टिवल में होना किसी सपने जैसा लगता है। विश्व सिनेमा के इस मंच पर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बेहद गर्व का क्षण है। हमने इस फिल्म में अपना दिल लगाया है, और यहां जिस तरह से लोग इसे अपनाते दिख रहे हैं, वह हमारे लिए बहुत मायने रखता है।”
 
फिल्म ‘थिएटर’ में मुख्य भूमिका में रीमा कल्लिंगल और सरसा बालुस्सेरी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिन्हें डेन डेविस, प्रमोद वेलियनाड, कृष्णन बालकृष्णन, मेघा राजन, एन सलीम, बालाजी शर्मा, डी. रघुतमन, अखिल कवलयूर, अपर्णा सेन, लक्ष्मी पद्मा, मीना राजन, आरजे अंजलि, मीनाक्षी रवींद्रन, अश्वती, अरुण सोल और रतीश रोहिणी का साथ मिला है। रीमा कल्लिंगल को इस फिल्म के लिए केरल फिल्म क्रिटिक्स अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है।
ये भी पढ़ें
सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर संजय दत्त का इमोशनल पोस्ट, बोले- हर दिन आपकी याद आती है