• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rashmika Mandanna and Stitchs fun continues which holiday destination is this
Last Modified: रविवार, 25 मई 2025 (14:04 IST)

जारी है रश्मिका मंदाना और स्टिच की मस्ती, बताइए ये कौन सी है हॉलिडे डेस्टिनेशन?

Rashmika Mandanna
रश्मिका मंदाना आज की तारीख़ में बेशक पैन इंडिया की सबसे बड़ी हीरोइन बन चुकी हैं। उनकी फैन फॉलोइंग हर कोने से प्यार लूट रही है। इन दिनों वो अपने समर एंटरटेनर डिज़्नी की 'लिलो एंड स्टिच' को लेकर काफी चर्चा में हैं। 
 
हाल ही में रश्मिका ने सबको चौंकाते हुए अपना नया ‘BFF’ यानी स्टिच इंट्रोड्यूस कराया था एक शरारती, बेकाबू लेकिन बेहद क्यूट कैरेक्टर। अब एक बार फिर रश्मिका और उनका ये अतरंगी दोस्त साथ नज़र आए हैं, और इस बार दोनों को एक फ्रेम में देखकर बस यही सवाल उठ रहा है – आख़िर चल क्या रहा है?
 
इन दिनों हर तरफ़ बस रश्मिका की ही बात हो रही है, जो लिलो के किरदार में नज़र आ रही हैं और अपने प्यारे से नीले एलियन स्टिच के साथ जमकर मस्ती कर रही हैं। इन दोनों की जोड़ी ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट और इंतज़ार का लेवल काफी बढ़ा दिया है।
 
इसी बीच रश्मिका और स्टिच की एक साथ एक और नई तस्वीर सामने आई है, जिसने लोगों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है कि आख़िर ये दोनों मिलकर क्या नया सरप्राइज़ लेकर आने वाले हैं? इस फोटो में दोनों इतने क्यूट और प्यारे लग रहे हैं कि दिल खुद-ब-खुद मुस्कुरा उठता है। इनकी केमिस्ट्री देखकर तो यही लगता है कि कुछ बहुत ही खास और दिल छू लेने वाला हमारे रास्ते में है।
 
ऐलान के साथ ही रश्मिका और स्टिच की जोड़ी ने तहलका मचा दिया था और अब इस नई तस्वीर ने उस एक्साइटमेंट को और भी ज़्यादा बढ़ा दिया है। फैंस के लिए अब इंतज़ार करना मुश्किल होता जा रहा है कि आखिर आगे क्या धमाका होने वाला है! डिज़्नी की एनिमेटेड क्लासिक "लिलो एंड स्टिच" का ये लाइव-एक्शन रीइमेजिनेशन अब रिलीज़ हो चुका है।