• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prime Video announces the launch date of reality show The Traitors with a teaser
Last Modified: रविवार, 25 मई 2025 (14:53 IST)

प्राइम वीडियो लेकर आया सबसे बड़ा रियलिटी शो द ट्रेटर्स, करण जौहर ने दिखाई पहली झलक

prime video show
प्राइम वीडियो ने अपने अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल शो 'द ट्रेटर्स' के प्रीमियर की घोषणा कर दी है। यह शो 12 जून से स्ट्रीम होगा। यह शो एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित और रोमांचक रियलिटी शो का भारतीय रूपांतरण है। यह बहुप्रतीक्षित रियलिटी सीरीज़ केवल प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीम होगी, जिसमें हर गुरुवार रात 8 बजे नए एपिसोड जारी किए जाएंगे। 
 
IDTV के BAFTA और Emmy अवॉर्ड विजेता ग्लोबल फॉर्मेट, द ट्रेटर्स  के स्थानीय रूपांतरण के लिए प्राइम वीडियो ने अग्रणी स्वतंत्र वितरक All3Media इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की है, इस फॉर्मेट का निर्माण बीबीसी स्टूडियोज़ इंडिया प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। यह दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते रियलिटी शो फॉर्मैट्स में से एक है, जिसके 30 से अधिक देशों में 35 से ज़्यादा संस्करण बनाए जा चुके हैं। 
 
इस शो को प्रभावशाली करण जौहर होस्ट करेंगे, जो अपने खास अंदाज, ग्लैमर और रौनक के साथ इस भारतीय संस्करण को खास बनाएंगे, पहले सीज़न में देशभर की अलग-अलग क्षेत्रों से आईं कई जानी-मानी हस्तियां हिस्सा लेंगी। प्राइम वीडियो ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए सबसे पहले एक दिलचस्प आउटडोर कैंपेन के ज़रिए शो की झलक दी, इसके बाद एक खास वीडियो जारी किया गया, जिसमें होस्ट करण जौहर ने न केवल प्रीमियर डेट का खुलासा किया, बल्कि शो में शामिल होने वाले सेलिब्रिटी खिलाड़ियों के बारे में दिलचस्प संकेत दिए। 
 
प्राइम वीडियो इंडिया के ओरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक ने कहा, प्राइम वीडियो ने हमेशा देश के सबसे बड़े और पसंदीदा स्क्रिप्टेड शो को दर्शकों तक पहुंचाया है। अब हम एक नया और साहसिक कदम उठाते हुए अपने अनस्क्रिप्टेड कंटेंट की दिशा में और आगे बढ़ रहे हैं, और पेश कर रहे हैं अब तक की हमारी सबसे बड़ी रियलिटी सीरीज़- द ट्रेटर्स। ड्रामा, हेरफेर, सस्पेंस गेमप्ले और अप्रत्याशित ट्विस्ट से भरपूर, यह शो बेहतरीन प्रोडक्शन वैल्यू के साथ बड़े पैमाने पर बनाया गया है।  
 
उन्होंने कहा, हमें बेहद खुशी है कि करण जौहर इस शो को होस्ट कर रहे हैं—जब 20 सेलिब्रिटीज़ एक-दूसरे के खिलाफ बड़ी इनामी राशि और 'अल्टीमेट विनर' बनने के खिताब के लिए भिड़ेंगे, तो इस माहौल में चिंगारी भड़काने के लिए उनसे बेहतर कोई हो ही नहीं सकता! 
 
All3Media इंटरनेशनल की EVP APAC, सबरीना डुगेट ने कहा, भारत दुनिया के सबसे गतिशील और रोमांचक बाजारों में से एक है, जहां का दर्शक वर्ग रियलिटी शो को बहुत पसंद करता हैं। द ट्रेटर्स का भारतीय संस्करण इन दर्शकों के लिए उच्च क्षमता वाली सेलिब्रिटीज़ और जबरदस्त ड्रामा से भरपूर है, जिसे एक थ्रिलर गेमप्ले के अंदाज़ में पेश किया गया है। द ट्रेटर्स दुनिया के सबसे तेज़ी से लोकप्रिय होने वाले और सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी फॉर्मैट्स में से एक है। 
ये भी पढ़ें
इंडियन सिनेमा में Jr NTR के 25 साल पूरे, मैन ऑफ द मासेस ने सिल्वर जुबली में की एंट्री