• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Monali Thakur announces US tour will do live shows in this cities
Last Modified: रविवार, 25 मई 2025 (16:18 IST)

मोनाली ठाकुर ने की अमेरिका टूर की घोषणा, इन शहरों में करेंगी लाइव शो

Monali Thakur
नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर मोनाली ठाकुर आज देश की सबसे पसंदीदा आवाज़ों में से एक हैं। उनकी गायकी में ऐसा जादू है जो हर किसी के दिल को छू जाता है, फिर चाहे वो फिल्मी गाना हो, लाइव शो हो या कोई कॉन्सर्ट। मोनाली की सुरीली आवाज़ हर बार सुनने वालों के दिल में बस जाती है। 
 
मोनाली के गाने प्लेलिस्ट में तो रहते ही हैं, साथ ही हर बार नया एहसास भी जगा जाते हैं। कभी रिकॉर्डिंग स्टूडियो की झलक, तो कभी स्टेज पर उनकी शानदार परफॉर्मेंस, मोनाली हर बार अपनी सादगी और टैलेंट से सबको अपना दीवाना बना लेती हैं।
 
अब मोनाली ठाकुर ने अपने यूएस टूर का ऐलान कर दिया है, जिसमें वो न्यूयॉर्क, बॉस्टन और फ्लोरिडा जैसे शहरों में परफॉर्म करेंगी। इस खबर के सामने आते ही फैंस में जबरदस्त खुशी देखने को मिल रही है, क्योंकि सभी को उनके सुरों से सजे इन लाइव शोज़ का बेसब्री से इंतज़ार है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by LiveTuneIN (@livetunein)

मोनाली ठाकुर ने आयोजकों के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर मोनाली ठाकुर यूएस फोनिक्स टूर का आधिकारिक ऐलान किया है। इस खास मौके पर उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, USA हो जाओ तैयार आ रही हैं मोनाली ठाकुर अपने फोनिक्स टूर 1.0 के साथ। 
 
उन्होंने लिखा, टिकट बुक करो अभी Sulekha.com और Jay-HO.com पर, और तैयार हो जाओ न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और बॉस्टन में सुरों से सजी कुछ यादगार शामों के लिए। और हां, जल्द ही और भी शहरों के नाम होंगे ऐड जुड़े रहो हमारे साथ!
 
मोनाली ठाकुर इन दिनों लगातार एक के बाद एक टूर में बिज़ी हैं और अपनी दिलकश आवाज़ से दुनियाभर के श्रोताओं को दीवाना बना रही हैं। उनकी गायकी में जो मिठास और जादू है, वो हर मंच पर साफ झलकता है। अपनी बेहतरीन आवाज़ और शानदार परफॉर्मेंस के ज़रिए मोनाली ने हर बार दर्शकों के दिलों पर राज किया है। 
 
मोनाली ठाकुर को अपनी गजब की आवाज़ और गानों के लिए अब तक कई अवॉर्ड मिल चुके हैं, लेकिन उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान तब मिला जब उन्हें फिल्म दम लगा के हईशा के गाने 'मोह मोह के धागे' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला। ये गाना लोगों के दिलों को छू गया था। यही गाना उनके करियर की एक बड़ी पहचान बन गया।
 
ये भी पढ़ें
नरगिस को बचाने के लिए आग में कूद गए थे सुनील दत्त, फिर शुरू हुई मोहब्बत