• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Dipika Kakar Diagnosed With Stage 2 Liver Cancer
Last Modified: बुधवार, 28 मई 2025 (10:44 IST)

दीपिका कक्कड़ को हुआ स्टेज 2 लिवर कैंसर, एक्ट्रेस बोलीं- पूरी हिम्मत के साथ इसका सामना करने के लिए तैयार

Dipika Kakar diagnosed with cancer
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लेकर बीते दिनों उनके पति शोएब इब्राहिम ने बताया था कि एक्ट्रेस ने लिवर में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर हो गया है। वहीं अब दीपिका कक्कड़ ने बताया कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर हो गया है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। 
 
दीपिका ने पोस्ट किया, जैसा कि आप सब जानते हैं कि पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए मुश्किल रहे हैं। पेट के ऊपरी हिस्से के तेज दर्द के साथ हॉस्पिटल जाना, फिर पता चलना कि हमारे लिवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है और फिर पता चलना कि ये ट्यूमर सेकेंड स्टेज कैंसर है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

दीपिका ने कहा, ये हमारे लिए सबसे मुश्किल समय है जिसे हमने देखा और एक्सपीरियंस किया है। मैं पूरी हिम्मत के साथ इसका सामना करने और इससे निकलने के लिए पॉजिटिव और डिटरमाइन हूं। इंशाल्लाह। मेरा परिवार भी इसमें मेरे साथ है और आप सब भी लगातार प्यार और दुआ भेज रहे हैं। हम इससे निकल जाएंगे। दुआ में याद रखना।
 
वहीं शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में बताया कि कैसे उन्हें दीपिका के कैंसर की जानकारी मिली। शोएब ने कहा, अल्लाह की कृपा से, स्कैन रिपोर्ट साफ आई है। वायरस या इसकी कोशिकाएं शरीर में कहीं और नहीं फैली हैं। जो कुछ भी है, वह ट्यूमर तक ही सीमित है, और एक बार जब ट्यूमर को हटा दिया जाएगा, तो इंशाअल्लाह चीजे बेहतर हो जाएगी। अभी तक डॉक्टर कह रहे हैं कि सब कुछ कंट्रोल में हैं, हालांकि अल्लाह ही जानता है कि भविष्य में क्या होने वाला है। 
 
शोएब ने बताया कि दीपिका को लगातार खांसी की वजह से सर्जरी में थोड़ी देरी हो रही है। हर व्यक्ति को कभी न कभी अपनी जिंदगी में ऐसे दौरा का सामना करना पड़ता है। हमारे लिए, यह शायद अब तक का सबसे कठिन दौर है। इसमें कोई शक नहीं है कि ये बड़ी हेल्थ चिंता है, लेकिन डॉक्टर इसे संभालने में बहुत आश्वस्त है। 
 
ये भी पढ़ें
गोली ने क्यों छोड़ा था तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो? 1 साल बाद कुश शाह ने तोड़ी चुप्पी