शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sudipto Sens film Charak screened at the Cannes Film Festival
Last Modified: बुधवार, 28 मई 2025 (15:03 IST)

सुदीप्तो सेन की फिल्म 'चरक' ने कान फिल्म फेस्टिवल में मचाया धमाल

Sudipto Sen
साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक 'चरक' ने अपनी अनाउंसमेंट से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता बना रखी है। बोल्ड थीम और दमदार कहानी के लिए चर्चा में रही इस फिल्म से 'द केरल स्टोरी' जैसे हार्डहिटिंग सब्जेक्ट देने वाले सुदीप्तो सेन ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू अपने बैनर सिपिंग टी सिनेमास के तहत किया है।
 
फोल्कलोर हॉरर मिस्ट्री थ्रिलर के तौर पर बनी ये फिल्म एकदम अलग हटकर है, और इसका जादू इंटरनेशनल लेवल पर भी देखने को मिल रहा है। इस साल की शुरुआत में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में जहां फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, वहीं अब कान फिल्म फेस्टिवल 2025 की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी इसने सभी को बेहद इम्प्रेस किया है।
 
कान 2025 में जब चरक की स्क्रीनिंग एक खचाखच भरे ऑडिटोरियम में हुई, तो माहौल देखने लायक था। फिल्म को वहां मिले रिएक्शन्स जबरदस्त पॉज़िटिव रहे। क्रिटिक्स ने फिल्म की जमकर तारीफ की और इसे निर्देशक की एक शानदार सोच और विज़न बताया। सुदीप्तो सेन को लेकर कुछ समीक्षकों ने यहां तक कह दिया कि वो आज के समय में भारत के सबसे प्रॉमिसिंग फिल्ममेकर्स में से एक हैं।
 
चरक को कान 2025 में मिले शानदार रिस्पॉन्स को लेकर निर्देशक सुदीप्तो सेन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, चरक को कान में इतना बेहतरीन रिस्पॉन्स मिलता देख मैं बेहद खुश हूं। यह हमारी भारतीय संस्कृति की जीत है, जो पूरी दुनिया को हमारी माइथोलॉजी की ताकत और अहमियत दिखाती है। कान्स में मिले इस प्यार ने फिल्म की सोच और कहानी को और भी मज़बूती दी है। मैं जूरी और दर्शकों का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं।
 
फिल्म चरक का निर्माण सुदीप्तो सेन ने किया है। इसका निर्देशन शीलादित्य मौलिक ने किया है और संजय हलदर ने कहानी लिखी है। यह फिल्म सिपिंग टी सिनेमा और सुदीप्तो सेन प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार हुई है।
ये भी पढ़ें
आदित्य रॉय कपूर के घर में जबरन घुसी महिला, पुलिस ने लिया हिरासत में