गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bomb threats in planes
Last Updated : सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (15:02 IST)

Bomb Threats News: विमानों में बम रखे होने की धमकियों का मामला, सरकार उठाएगी कड़े कदम

Bomb Threats News: विमानों में बम रखे होने की धमकियों का मामला, सरकार उठाएगी कड़े कदम - Bomb threats in planes
Bomb Threats News: नागर विमानन मंत्री (Civil Aviation Minister) के. राममोहन नायडू (K. Ramamohan Naidu) ने सोमवार को नई दिल्ली में कहा कि विमानों में बम रखे होने की धमकियों की घटनाओं से निपटने के लिए सरकार विधायी कार्रवाई की योजना बना रही है जिनमें ऐसी धमकी देने वालों के नाम 'उड़ान-निषिद्ध' (no-fly) सूची में डालना शामिल है।ALSO READ: Bomb threat: दिल्ली से लंदन जा रहे विस्तारा के विमान में मिली बम की धमकी झूठी निकली, फ्लाइट को किया गया डायवर्ट
 
1 सप्ताह में 100 उड़ानों में बम रखे होने की धमकियां मिलीं : पिछले करीब 1 सप्ताह में भारतीय विमानन कंपनियों की करीब 100 उड़ानों में बम रखे होने की धमकियां मिली हैं। नायडू ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार विमानन सुरक्षा नियमों और 'नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुद्ध गैरकानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम, 1982' में संशोधन करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) विमानों में बम रखे होने की धमकियां मिलने के मुद्दे पर लगातार गृह मंत्रालय से संपर्क बनाए हुए है।
 
DGCA प्रमुख को हटाया : भारतीय विमानन कंपनियों के 20 से अधिक विमानों को रविवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इन विमानन कपंनियों में इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया और अकासा एयर शामिल हैं जिनकी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित विभिन्न उड़ानों में बम होने की धमकी मिली। केंद्र ने शनिवार को DGCA चीफ विक्रम देव दत्त को पद से हटाते हुए कोयला मंत्रालय में सचिव बना दिया। इस बदलाव को धमकी वाले मामलों से जोड़कर देखा जा रहा है।ALSO READ: अकासा एयर के विमान में भी बम की धमकी, दिल्ली लौटा
 
उन्होंने बताया कि इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की 6-6 उड़ानों को धमकियां मिलीं। इंडिगो के प्रवक्ता ने एक अलग बयान में कहा कि एयरलाइन ने उड़ान संख्या 6ई 58 (जेद्दा से मुंबई), 6ई87 (कोझिकोड से दम्माम), 6ई11 (दिल्ली से इस्तांबुल), 6ई17 (मुंबई से इस्तांबुल), 6ई133 (पुणे से जोधपुर) और 6ई112 (गोवा से अहमदाबाद) में उत्पन्न स्थिति पर ध्यान दिया। 
 
गृह मंत्रालय ने इस संबंध में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से डिटेल रिपोर्ट मांगी है। CISF, NIA और IB को भी रिपोर्ट देने को कहा गया है।ALSO READ: मुंबई से दिल्ली जा रहे विमान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग, मिली थी बम की धमकी
 
शनिवार को 30 से अधिक उड़ानों में बम होने की मिली धमकी : भारत की विभिन्न विमानन कंपनियों की 30 से अधिक उड़ानों में शनिवार को बम होने की धमकी मिली। सूत्रों ने बताया कि विभिन्न सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और अलायंस एयर की 30 से अधिक घरेलू और विदेशी उड़ानों में बम होने की धमकी मिली है।
 
उन्होंने बताया कि एक उड़ान के शौचालय में एक नोट मिला जिसमें विमान में बम होने की बात लिखी हुई थी। इस हफ्ते अब तक भारतीय विमानन कंपनियों की कम से कम 70 उड़ानों में बम होने की धमकी मिली है। हालांकि ये सभी धमकियां बाद में अफवाह निकलीं।
 
विस्तारा की 5 उड़ानों को धमकी : विस्तारा ने शनिवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर संचालित उसकी 5 उड़ानों में सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बम की धमकी मिली, जिनमें यूके 106 (सिंगापुर से मुंबई), यूके 027 (मुंबई से फ्रैंकफर्ट), यूके 107 (मुंबई से सिंगापुर), यूके 121 (दिल्ली से बैंकॉक) और यूके 131 (मुंबई से कोलंबो) शामिल हैं।(एजेंसी/वेबदुनिया)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश उपचुनाव में दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा, विजयपुर और बुधनी में दिलचस्प मुकाबला