अकासा एयर के विमान में भी बम की धमकी, दिल्ली लौटा
नई दिल्ली। बेंगलुरु जा रहा अकासा एयर का विमान बम की धमकी मिलने के बाद बुधवार दोपहर राष्ट्रीय राजधानी लौट आया। पिछले 2 दिनों में 10 से ज्यादा विमानों में बम की धमकी से हड़कंप मच गया।
मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विमान क्यूपी1335 में 180 से अधिक लोग सवार थे। विमान बम की धमकी मिलने के बाद बुधवार दोपहर राष्ट्रीय राजधानी लौट आया और दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया।
उन्होंने बताया कि बम की धमकी मिलने के बाद विमान के लिए हवाई अड्डे पर आपात स्थिति घोषित की गई।
इस बीच संसदीय समिति ने विमानन कंपनियों को फर्जी कॉल का मुद्दा उठाया। नागरिक उड्डयन सचिव ने कहा कि आरोपियों की पहचान की जा रही है, कार्रवाई की जा रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta
Photo courtesy : akasa air twitter account