रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indo-Mauritius football tournament
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 अगस्त 2017 (23:22 IST)

फुटबॉल टूर्नामेंट : भारत ने मॉरीशस को 2-1 से हराया

फुटबॉल टूर्नामेंट : भारत ने मॉरीशस को 2-1 से हराया - Indo-Mauritius football tournament
मुंबई। फारवर्ड रोबिन सिंह और बलवंत सिंह के गोल की मदद से भारत ने आज यहां एआईएफएफ के तीन देशों के फुटबॉल टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में 160वीं रैंकिंग की मॉरीशस को 2-1 से शिकस्त दी।
 
इस टूर्नामेंट को मकाउ के खिलाफ आगामी एशिया कप क्वालीफायर के लिए तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। यह 97वीं रैंकिंग की सीनियर राष्ट्रीय टीम के लिये लगातार नौंवी जीत है जिसमें कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने भविष्य को देखते हुए कई अंडर-23 खिलाड़ियों को शामिल किया था।
 
संदेश झिंगन पहली बार टीम का नेतृत्व कर रहे थे, वह तब हैरान रह गये जब मर्विन जोसेलिन का तेज शाट 15वें मिनट में गोल में चला गया। भारतीय टीम के लिए रोबिन सिंह ने 37वें मिनट में गोल कर बराबरी दिलाया जबकि बलवंत ने 62वें मिनट में विजयी गोल दागा। भारत अब 25 अगस्त को सेंट किट्स एंड नेविस से भिड़ेगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गुजरात किंग्स ने चेन्नई स्ट्राइकर्स को हराया