• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Messi
Written By
Last Updated :मैड्रिड , रविवार, 28 मई 2017 (14:14 IST)

मैसी का कमाल, बार्सिलोना ने कोपा डेल रे खिताब रखा बरकरार

मैसी का कमाल, बार्सिलोना ने कोपा डेल रे खिताब रखा बरकरार - Lionel Messi
मैड्रिड। लियोनल मैसी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बार्सिलोना की टीम ने सत्र का अंत खिताब के साथ किया और आल्वेस को 3-1 से हराकर कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब बरकार रखते हुए कोच लुइ एनरिके को जीत के साथ विदाई दी।
 
मैसी ने टीम की ओर से पहला गोल दागा और फिर नेमार और पाको अल्सासेर के गोल में भी मदद की जिससे बार्सिलोना ने 29वीं बार यह खिताब जीता। आल्वेस की ओर से एकमात्र गोल थियो हर्नांडेज ने किया। इस जीत के साथ एनरिके ने 3 सत्र के दौरान टीम का प्रभारी रहते हुए बार्सिलोना को 9 खिताब दिलाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गेंद से छेड़छाड़ पर डिविलियर्स ने दिया यह बयान