बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Gujarat Kings, Chennai Striker
Written By
Last Modified: रविवार, 20 अगस्त 2017 (00:17 IST)

गुजरात किंग्स ने चेन्नई स्ट्राइकर्स को हराया

Gujarat Kings
अहमदाबाद। गुजरात किंग्स ने शनिवार को यहां इंडियन क्यू मास्टर्स लीग के शुरुआती मिश्रित युगल स्नूकर मैच में चेन्नई स्ट्राइकर्स को 3-2 से पराजित किया।
 
एंड्रयू पागेट और दारिया सिरोतिना की अंतरराष्ट्रीय जोड़ी ने गुजरात किंग्स के लिए पहला अंक जुटाया। उन्होंने भारत की पंकज आडवाणी और विद्या पिल्लई की जोड़ी को शिकस्त दी।
 
आडवाणी को एकल स्नूकर मैच में वेल्श के पागेट से हार का मुंह देखना पड़ा। पागेट ने 37-30 से जीत दर्ज की। मिश्रित युगल पूल मैच में विद्या पिल्लई ने धर्मिंदर लिली के साथ मिलकर आलोक कुमार और दारिया सिरोतिना को हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live : भारत-श्रीलंका पहला वन-डे