मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. new zealand vs england 1st test stumps, harry brook century Christchurch
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 30 नवंबर 2024 (15:34 IST)

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

England cricket team
England vs New Zealand 1st Test : क्रिस वोक्स (39/3) और ब्राइडन कार्स (22/3) की धारदार गेंदबाजी की मदद से मेहमान इंग्लैंड ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शिकंजा कस लिया है।

 
तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 155 रन बनाकर केवल चार रन की लीड हासिल कर सकी थी। पहली पारी में 151 रन की शानदार बढ़त हासिल करने के बाद, इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 319 रन से की और 499 रन का विशाल स्कोर बनाया।
 
हैरी ब्रूक ने शानदार 171 रन बनाए, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने तेज-तर्रार 80 रन का योगदान दिया। निचले क्रम में गस एटकिंसन (48) और कार्से (33 नाबाद) की आतिशबाजी ने न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ा दीं।

जवाब में, न्यूजीलैंड का शीर्ष क्रम लगातार अंग्रेजी आक्रमण के सामने ढह गया। वोक्स ने टॉम लैथम (1) और केन विलियमसन (53) को तेज़ स्पैल में आउट किया, विलियमसन अपना नौ हजारवां टेस्ट रन दर्ज करने के तुरंत बाद आउट होकर पवेलियन लौट गये। कार्से ने डेवोन कॉनवे (14), रचिन रवींद्र (15) और ग्लेन फिलिप्स (19) को आउट कर मेजबान टीम को मुश्किल में डाल दिया।
 
क्रीज पर डेरिल मिशेल 31 रन और विल स्मिथ एक रन बनाकर डटे हुए हैं लेकिन न्यूजीलैंड को केवल चार विकेट शेष रहते श्रृंखला के शुरुआती मैच में हार से बचने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। (एजेंसी)

ये भी पढ़ें
IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं