शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 574 players, 366 Indians, Pant and Iyer in top bracket for IPL Mega Auction
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 16 नवंबर 2024 (11:36 IST)

IPL Mega Auction के लिए 574 खिलाड़ी, 366 भारतीय, पंत और अय्यर टॉप ब्रैकेट में

IPL Mega Auction के लिए 574 खिलाड़ी, 366 भारतीय, पंत और अय्यर टॉप ब्रैकेट में - 574 players, 366 Indians, Pant and Iyer in top bracket for IPL Mega Auction
IPL Mega Auction : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और अर्शदीप सिंह 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में दो करोड़ रूपए के शीर्ष आधार मूल्य वाले 574 खिलाड़ियों की सूची में शामिल होंगे।
 
बिहार के 13 वर्षीय भारत के अंडर-19 क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) 30 लाख रूपए के आधार मूल्य के साथ सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को 1574 खिलाड़ियों की शुरूआती सूची को घटाकर 574 कर दिया जिनमें से 366 भारतीय और 208 विदेशी क्रिकेटर हैं। सभी मौजूदा भारतीय खिलाड़ी शीर्ष आधार मूल्य ब्रैकेट’ में हैं।
 
नीलामी में पंत (Rishabh Pant) सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में होंगे। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) जैसी टीम के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 110.50 करोड़ रूपए हैं। अन्य बड़े नामों में आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर, भारत के बेहतरीन टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और आवेश खान शामिल हैं।
 
शीर्ष ‘ब्रैकेट’ में 81 खिलाड़ी हैं जबकि 27 क्रिकेटर 1.5 करोड़ रूपए की श्रेणी में हैं। 1.25 करोड़ रूपए की श्रेणी में 18 खिलाड़ी हैं जबकि 23 ने खुद को एक करोड़ रूपए की कीमत पर रखा है।

इंग्लैंड के जोस बटलर (Jos Buttler) भी हमवतन हैरी ब्रुक (Harry Brook) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के साथ दो करोड़ रूपए के शीर्ष आधार मूल्य ‘ब्रैकेट’ में हैं जबकि संन्यास ले चुके जेम्स एंडरसन (James Anderson) टी20 प्रारूप में मजबूत नहीं होने के बावजूद 1.25 करोड़ रूपए के आधार मूल्य से सूची में शामिल हैं।
 
विदेशी खिलाड़ियों से शीर्ष ‘ब्रैकेट’ में दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क शामिल हैं। मार्को यानसेन और रचिन रविंद्र की कीमत 1.25 करोड़ रूपए है।  
 
अमेरिका जा चुके भारत के पूर्व अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand ) ने एसोसिएट सदस्य देश के खिलाड़ी के रूप में जगह बनाई है जबकि तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) इसमें शामिल नहीं हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
IPL में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय T20 टीम में वापसी करना चाहते हैं राहुल