• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shahzaib Khan powers Pakistan to momentous total against India
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 30 नवंबर 2024 (17:16 IST)

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिये 282 रन का लक्ष्य

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज - Shahzaib Khan powers Pakistan to momentous total against India
IND vs PAK U-19 Asia Cup : सलामी बल्लेबाज शाहजैब खान (159) की तूफानी शतकीय पारी और उस्मान खान (60) के साथ 160 रनों की भागीदारी की मदद से पाकिस्तान की Under 19 टीम ने एशिया कप के ग्रुप सी मुकाबले में भारत के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट में 281 रन बनाये।

शाहजैब आज पूरी रौ में दिखे और एक छोर पर डट कर खेलते हुये भारतीय गेंदबाजों का साहस के साथ मुकाबला किया। उन्होने अपनी शतकीय पारी के दौरान 147 गेंद खेल कर दस छक्के और पांच चौके लगाये। पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में उन्हे समर्थ नागराज ने अपना शिकार बनाया।
उस्मान ने अपने सलामी जोड़ीदार का बखूबी साथ दिया मगर उनके आउट होने के बाद अन्य बल्लेबाज अपनी टीम के लिये कोई खास योगदान नहीं दे सके। भारतीय गेंदबाज एक के बाद एक पाकिस्तान के बल्लेबाजों को निपटाने में लगे थे जबकि दूसरे छोर पर शाहजैब उनकी धुनायी कर रहे थे।

शाहजैब और उस्मान के अलावा निजी स्कोर को दो अंकों तक ले जाने का साहस मो रियाजुल्लाह (27) ने दिखाया। भारत की ओर से नागराज ने 45 रन देकर पाक टीम के तीन विकेट चटकाये जबकि आयुष म्हात्र को दो विकेट मिले। अन्य दो विकेट युद्धजीत गुहा और किरण चोरमाले ने आपस में बांट लिये।(एजेंसी)