शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Despite the fear of the Corona virus, people flocked to see the Olympic torch in Japan
Written By
Last Modified: रविवार, 22 मार्च 2020 (13:38 IST)

कोरोना वायरस के खौफ के बावजूद जापान में ओलंपिक मशाल देखने उमड़े लोग

कोरोना वायरस के खौफ के बावजूद जापान में ओलंपिक मशाल देखने उमड़े लोग - Despite the fear of the Corona virus, people flocked to see the Olympic torch in Japan
सेंडाई। कोरोना वायरस महामारी को लेकर दहशत के बावजूद उत्तर पूर्वी जापान में ओलंपिक मशाल को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे। 
 
ओलंपिक मशाल शुक्रवार को जापान पहुंची थी और उसका सादे समारोह में स्वागत किया था। टोक्यो ओलंपिक 2020 पर वैसे विश्व भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण खतरा मंडरा रहा है और इन्हें स्थगित करने की मांग उठ रही है। 
 
सेंडाई के मियागी स्टेडियम में ओलंपिक मशाल को प्रदर्शित किया गया था और शनिवार को 50 हजार से भी अधिक लोग इसे देखने के लिए पहुंचे। स्थानीय मीडिया के अनुसार कुछ लोग 500 मीटर लंबी कतार में घंटों तक खड़े रहे। 
 
इनमें से अधिकतर ने मास्क पहन रखे थे और उन्होंने अग्निकुंड के साथ अपनी तस्वीरें भी उतारी। एक 70 वर्षीय महिला ने स्थानीय प्रसारक एनएचके से कहा, ‘मैं ओलंपिक मशाल देखने के लिए तीन घंटे तक कतार में खड़ी रही।’
ये भी पढ़ें
आईओसी पर बढ़ा दबाव, अमेरिका सहित विभिन्न देशों ने ओलंपिक स्थगित करने को कहा