गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. American swimming demands postponement of Tokyo Olympics
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 मार्च 2020 (16:28 IST)

अमेरिकी तैराकी ने टोक्यो ओलंपिक स्थगित करने की मांग की

American swimming
लास एंजिलिस। अमेरिकी तैराकी ने अमेरिकी ओलंपिक और पैरालम्पिक समिति से टोक्यो ओलंपिक 2020 स्थगित करने का समर्थन करने का आग्रह किया है। 
 
अमेरिकी ओलंपिक और पैरालम्पिक समिति के मुख्य कार्यकारी सारा हिर्शलैंड को भेजे पत्र में तैराकी महासंघ के मुख्य कार्यकारी टिम हिंचे ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते टोक्यो ओलंपिक 1 साल के लिए स्थगित करने की पैरवी की जानी चाहिए। 
 
अमेरिकी तैराकी ने यह पत्र ट्विटर पर डाला है। वहीं माइकल फेल्प्स को 28 ओलंपिक पदक दिलाने वाले कोच बाब बोमैन ने भी ओलंपिक स्थगित करने का समर्थन किया है। 
 
उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों के प्रदर्शन ही नहीं बल्कि इस समय उनकी मानसिक स्थिति को भी देखते हुए यही बेहतर होगा।’
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस पर काबू पाने तक ओलंपिक नहीं कराए जाए : नार्वे