गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Peterson gave this special message to Indians in Hindi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (17:16 IST)

पीटरसन ने भारतीयों को हिन्दी में दिया यह खास संदेश

पीटरसन ने भारतीयों को हिन्दी में दिया यह खास संदेश - Peterson gave this special message to Indians in Hindi
नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शुक्रवार को अपनी पूर्व आईपीएल टीम के साथी श्रीवत्स गोस्वामी की मदद से हिंदी में एक संदेश पोस्ट करके भारत के नागरिकों से कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया। 
 
उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'नमस्ते इंडिया, हर कोई कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है और सभी को अपनी सरकार के निर्देशों को सुनना चाहिए और कुछ दिनों के लिए घर पर रहना चाहिए। यह स्मार्ट होने का समय है।'
 
पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट किया, 'नमस्ते इंडिया, हम सब कोरोना वायरस को हराने में एक साथ हैं, हम सब अपने अपने सरकार की बात का निर्देश करे और घर में कुछ दिनों के लिए रहें, ये समय है होशियार रहने का। आप सभी को ढेर सारा प्यार।'
 
उन्होंने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज गोस्वामी को हिंदी सिखाने का श्रेय भी दिया। दोनों आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें
हॉकी विश्व कप का ‘सी 33’ कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बना कोच