मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Olympics should not be held till the corona virus is overcome: Norway
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 मार्च 2020 (23:13 IST)

कोरोना वायरस पर काबू पाने तक ओलंपिक नहीं कराए जाए : नार्वे

कोरोना वायरस पर काबू पाने तक ओलंपिक नहीं कराए जाए : नार्वे - Olympics should not be held till the corona virus is overcome: Norway
ओस्लो। नार्वे ओलंपिक समिति (एनआईएफ) चाहती है कि टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन तभी किया जाए जब दुनिया भर में कोरोना वायरस पर काबू पा लिया जाए। 
 
एनआईएफ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक को शुक्रवार को इस बाबत पत्र भेजा जिस पर इसके अध्यक्ष और महासचिव के हस्ताक्षर थे। 
 
पत्र में लिखा था, ‘हमारी स्पष्ट सिफारिश है कि टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन तब तक नहीं हो जब तक कोविड-19 से उत्पन्न् हुए हालात पर दुनिया भर में नियंत्रण नहीं कर लिया जाए।’
 
एनआईएफ ने कहा कि वह अपने देश में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। उसने कहा कि यह उसके खिलाड़ियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण समय है क्योंकि देश में सभी खेल गतिविधियों को बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
मेक्सिको फुटबॉल लीग के अध्यक्ष कोरोना वायरस के पाजीटिव पाए गए