शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. President of Mexico Football League found positive of corona virus
Written By
Last Updated : रविवार, 22 मार्च 2020 (11:51 IST)

मेक्सिको फुटबॉल लीग के अध्यक्ष कोरोना वायरस के पाजीटिव पाए गए

मेक्सिको फुटबॉल लीग के अध्यक्ष कोरोना वायरस के पाजीटिव पाए गए - President of Mexico Football League found positive of corona virus
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको की लीगा एमएक्स सॉकर लीग के अध्यक्ष ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्हें कोरोना वायरस के परीक्षण में पाजीटिव पाया गया है। लीग के अध्यक्ष एनरिक बोनिला ने एक बयान में कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

उन्होंने कहा कि वह पृथक रहेंगे और मेक्सिको की प्रथम डिवीजन फुटबॉल की जानकारी लेते रहेंगे जिसे अगले आदेश तक, इस हफ्ते तक निलंबित रखा गया था।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली है इस पाकिस्तानी क्रिकेटर के पसंदीदा बल्लेबाज