रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli is this Pakistani cricketer's favorite batsman
Written By
Last Modified: रविवार, 22 मार्च 2020 (12:02 IST)

विराट कोहली है इस पाकिस्तानी क्रिकेटर के पसंदीदा बल्लेबाज

विराट कोहली है इस पाकिस्तानी क्रिकेटर के पसंदीदा बल्लेबाज - Virat Kohli is this Pakistani cricketer's favorite batsman
कराची। पाकिस्तान के महान क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने विराट कोहली को अपना पसंदीदा बल्लेबाज चुना क्योंकि वह उनकी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं और उनका कहना है कि भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड ही काफी कुछ बयां करता है। 
 
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कोहली को उनकी ‘बेहतरीन’ बल्लेबाजी के कारण पसंदीदा बताया, मौजूदा भारतीय टीम में प्रतिभा और गहराई के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मियांदाद ने कोहली की उनके आंकड़ों और जिस तरीके से उन्होंने इसे हासिल किया है, यह देखकर काफी प्रशंसा की। 
 
मियांदाद ने कहा, ‘मुझसे पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम में कौन सर्वश्रेष्ठ है तो मैंने विराट कोहली को चुना।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका प्रदर्शन ही काफी कुछ बयां करता है। लोगों को यह स्वीकारना होगा क्योंकि आंकड़े सबसे सामने हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘विराट ने दक्षिण अफ्रीका में सचमुच काफी अच्छा प्रदर्शन किया जबकि विकेट अच्छा नहीं था और उन्होंने शतक जड़ा। आप नहीं कह सकते कि वह तेज गेंदबाजों से भयभीत होते है या वह उछाल भरी पिचों पर नहीं खेल सके या फिर वह स्पिनरों को बेहतर ढंग से नहीं खेल पाते।’ 
 
मियांदाद ने साथ ही कहा कि रोहित शर्मा और कोहली दोनों को खेलते देखकर लगता है कि बल्लेबाजी कितनी आसान है। कोहली के बारे में उन्होंने कहा, वह 'क्लीन हिटर' है। उनके शॉट्स देखिए, उन्हे बल्लेबाजी करते हुए देखकर इतना अच्छा लगता है। वह बेहतरीन बल्लेबाज है।’
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस के खौफ के बावजूद जापान में ओलंपिक मशाल देखने उमड़े लोग