गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 22 pro Scindia MLAs joined BJP in Delhi
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 मार्च 2020 (21:14 IST)

दिल्ली में जेपी नड्डा की मौजूदगी में BJP में शामिल हुए सिंधिया समर्थक 22 विधायक

Jyotiraditya Scindia
नई दिल्ली। कांग्रेस से बागी हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 22 विधायक आज दिल्ली पहुंचे और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। ज्योतिदित्य सिंधिया ने कहा कि सभी 22 विधायकों को टिकट दिया जाएगा।

इससे पहले भाजपा ने कोरोना वायरस के चलते 2 दिनों तक सभी बैठकों को टाल दिया। इस बीच पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता भोपाल से दिल्ली गए। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर मंथन किया जा रहा है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारे 22 विधायक आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आशीर्वाद से भाजपा में शामिल हुए हैं। सभी को टिकट मिलेगा। उन्होंने हमें प्रोत्साहित किया और आश्वासन दिया कि सभी का सम्मान बनाए रखा जाएगा।