• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Jyotiraditya Scindia Shivraj Singh Kamal Nath
Written By विकास सिंह
Last Modified: शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (23:29 IST)

भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा हमला, शिवराजसिंह चौहान का बड़ा आरोप

भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा हमला, शिवराजसिंह चौहान का बड़ा आरोप - Jyotiraditya Scindia Shivraj Singh Kamal Nath
भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासत का हाईवोल्टेज ड्रामा चालू है। पल-पल बदलते समीकरण के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेजी से जारी है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एक आरोप ने सियासी गलियारों में सनसनी मचा दी है। शिवराज ने आरोप लगाया है कि भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा हमला किया गया है।
 
शिवराज ने कमलनाथ सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि आम आदमी की बात छोड़िए, पूर्व केंद्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऊपर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया। 
 
ज्योतिरादित्य सिंधिया की गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई, उन पर पत्थर बरसाए गए और लोग गाड़ी पर चढ़ने का प्रयास करने से लगे। बमुश्किल से अपनी जान बचाकर ड्राइवर ने वहां से अपनी गाड़ी को निकाला।
शिवराज ने कहा कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा हमला हो सकता है तो सहज ही कल्पना की जा सकती है कि स्थिति कितनी भयावह है।
 
शिवराज ने अपने बयान में कहा कि मैं स्तब्ध हूं कि आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है।
 
शिवराज ने कहा कि ऐसी सरकार जो बहुमत खो चुकी है वह बौखलाहट में ऐसे हमले करवा रही है। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए मांग की जो भी दोषी हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामला हिल्स थाने का घेराव भी किया।
 
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम जब पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवराज के घर से निकलकर एयरपोर्ट जा रहे थे तो उस दौरान कमला पार्क के पास कुल लोगों ने उनको काले झंडे दिखाने की कोशिश की थी।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : दिल्ली में कोरोना वायरस से 68 साल की महिला की मौत