गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi on Jyotiraditya Scindia
Last Updated : गुरुवार, 12 मार्च 2020 (18:22 IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद राहुल गांधी का बड़ा बयान

Jyotiraditya Scindia
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 48 घंटे के बाद आखिरकार अपने मित्र और कांग्रेस के पूर्व कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के अचानक भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।
 
राहुल गांधी ने कहा कि सिंधिया संघ के साथ चले गए हैं, यह उनकी मर्जी है। राहुल ने कहा सिंधिया ने विचारधारा को जेब में रख दिया। यह विचारधाराओं की लड़ाई है। सिंधिया को इसका अहसास बाद में होगा कि उन्होंने क्या किया? 
 
राहुल ने कहा कि सिंधिया को अपने भविष्य का डर था। मैं सिंधिया की विचारधारा को जानता हूं। उनके दिल में कुछ और है। सिंधिया को भारतीय जनता पार्टी में सम्मान नहीं मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 मार्च को होली पर अचानक दिल्ली जाकर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान करके मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया था।