रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Indian student made hand sanitizer robot in Dubai
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 मार्च 2020 (20:36 IST)

दुबई में भारतीय छात्र ने बनाया हैंड सैनिटाइजर रोबोट, जानिए खूबियां...

Hand sanitizer robot
सांकेतिक फोटो
दुबई। कोरोना वायरस (Corona virus) प्रकोप के मद्देनजर 'सुरक्षित रहें और स्वच्छ रहें' ध्येय से प्रेरित संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कक्षा 7 में पढ़ने वाले एक भारतीय छात्र ने एक ऐसा रोबोट बनाया है, जो 30 सेंटीमीटर की दूरी से हाथ को पहचानकर सैनिटाइजर देता है।

'खलीज टाइम्स' की खबर के अनुसार, दुबई में स्प्रिंग डेल्स स्कूल के छात्र सिद्ध सांघवी ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें एक वीडियो दिखाया, जिसमें लोग हाथ को कीटाणु मुक्त करने के लिए सैनिटाइजर की बोतल से सैनिटाइजर लेने के लिए उसे हाथ से छू रहे थे, जिससे बोतल संक्रमित हो रही थी।
 
समाचार पत्र ने उसके हवाले से कहा, हालांकि इससे उद्देश्य प्रभावित होता है, क्योंकि कोरोना वायरस दूषित सतहों को छूने से फैल सकता है।
 
युवा आविष्कारक ने कहा, इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न एसटीईएम प्रौद्योगिकी का उपयोग करके कुछ बनाया जाए, जिससे मशीन बिना आपके संपर्क में आए सैनिटाइज़र स्वचालित रूप से वितरित करे।
 
कृत्रिम मेधा में रुचि रखने वाले सांघवी ने कहा, रोबोटिक हैंड सैनिटाइजर से हाथ को कीटाणु मुक्त करना मजेदार हो सकता है।