गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Fight against Coronavirus : Prime Minister appeal
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 मार्च 2020 (20:42 IST)

Corona के खिलाफ जंग, PM मोदी की प्रार्थना- आप जिस शहर में हैं, वहीं रहें

Corona के खिलाफ जंग, PM मोदी की प्रार्थना- आप जिस शहर में हैं, वहीं रहें - Fight against Coronavirus : Prime Minister appeal
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील अपने राष्ट्र संबोधन में की थी। अब प्रधानमंत्री ने देश की जनता से अपील की है कि आप जिस शहर हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए।
 
प्रधानमंत्री ने अपने ट्‍वीट में लिखा है कि मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं।
 
पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं।

भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है। आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा।
ये भी पढ़ें
दुबई में भारतीय छात्र ने बनाया हैंड सैनिटाइजर रोबोट, जानिए खूबियां...