सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Virus : free food for people in delhi night shelters says cm kejriwal
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 मार्च 2020 (18:19 IST)

Corona के खिलाफ जंग, CM केजरीवाल का ऐलान, 72 लाख मजदूरों को मुफ्त राशन, 8 लाख लोगों को पेंशन

Corona के खिलाफ जंग, CM केजरीवाल का ऐलान, 72 लाख मजदूरों को मुफ्त राशन, 8 लाख लोगों को पेंशन - Corona Virus : free food for people in delhi night shelters says cm kejriwal
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण के फैलाव से बचने के लिए दिल्ली सरकार 7 अप्रैल तक साढ़े आठ लाख लोगों को पेंशन देगी जबकि 72 लाख लोगों को पहले से निर्धारित क्षमता से 50 प्रतिशत अधिक मुफ्त राशन देगी।
 
केजरीवाल सरकार ने दैनिक एवं दिहाड़ी मजदूरों को ध्यान में रखते हुए सभी रात्रि आश्रय स्थलों पर दिन और रात का भोजन मुफ्त उप्लब्ध कराने की भी व्यवस्था की है। 
 
मुख्यमंत्री ने वृद्ध एवं वरिष्ठ नागरिकों से शनिवार को फिर से घर में रहने की अपील दोहराई है। उन्होंने कहा कि सबसे संवेदनशील समूह के बतौर आपका विशेष बचाव करने और आपको संक्रमण मुक्त रखने की जरूरत है। वरिष्ठ नागरिकों से कुछ समय के लिए सुबह एवं शाम के टहलने न जाने की भी अपील की गई है।
 
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने खुद को क्वारंटाइन करने के लिए किसी होटल को चुना है, उन लोगों से वस्तु एवं सेवा कर नहीं लिया जाएगा।
 
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 258 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह बताया कि देश में कोरोना वायरस के 258 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 219 मरीज भारतीय हैं जबकि 39 विदेशी नागरिक हैं। इसके कारण देश भर में 4 लोगों की मौत हो गई है और 23 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
 
गौरतलब है कि चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से पैर पसारने वाले कोरोना वायरस की चपेट में अब तक विश्व के 185 देश आ चुके हैं।

विश्व में जानलेवा कोरोना वायरस से अब तक 11 हजार 395 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 270,971 लोग इससे संक्रमित हैं।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : केरल में सामने आए कोरोना के नए 12 मामले, 53 हजार लोग निगरानी में