मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. SP Leader Ramakant yadav disputed statement on corona virus in Azamgarh
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 मार्च 2020 (18:09 IST)

Corona छलावा, सबको लाओ ठीक कर दूंगा, गले भी लगाऊंगा...

Corona छलावा, सबको लाओ ठीक कर दूंगा, गले भी लगाऊंगा... - SP Leader Ramakant yadav disputed statement on corona virus in Azamgarh
आजमगढ़। पूरे विश्व में फैली महामारी कोविड-19 (कोरोना वायरस) की रोकथाम के लिए जहां प्रशासन की ओर से कई उपाय किए जा रहे हैं। वहीं, पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर कहा कि कोरोना एक छलावा है, कोरोना एक बहकाने वाला एक मामला है। इस मामले उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लोगों को गुमराह करने के आरोप में पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही जिलाधिकारी एनपी सिंह ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन नरेंद्रसिंह द्वारा रमाकांत यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि यदि आपके पास आपके कथन के समर्थन में कोई वैधानिक तथ्य हो तो लिखित रूप में साक्ष्य एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा माना जाएगा कि आप कोविड-19 बीमारी (कोरोना) के संक्रमण की रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपायों के क्रियान्वयन में व्यवधान डाल रहे हैं, जनमानस को दुष्प्रेरित कर रहे हैं तथा आम जनजीवन को खतरे में डाल रहे हैं।    
 
दरअसल, पूर्व सांसद रमाकांत यादव द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया है, जिसमें कोरोना वायरस के संबंध में कहते हुए दिख रहे हैं कि कोरोना एक छलावा है, कोरोना एक बहकाने वाला एक मामला है, मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि हमारे देश में एक भी व्यक्ति कोरोना से मरा हो तो बताइए।
 
यादव ने कहा कि आप 200 लोगों को मेरे पास लाइए, मैं ठीक करता हूं, गले लगाकर रखूंगा, एक इंच भी इनसे दूर नही रहूंगा, एक मीटर की तो बात छोड़िए। ये तो केवल आम जनता को गुमराह किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
Corona के खिलाफ जंग, CM केजरीवाल का ऐलान, 72 लाख मजदूरों को मुफ्त राशन, 8 लाख लोगों को पेंशन