मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Chief Minister Yogi Adityanath's instructions regarding corona virus
Last Modified: शनिवार, 21 मार्च 2020 (17:28 IST)

योगी का फरमान- संक्रमण की आशंका से सभी मंत्री खुद को रखें आइसोलेशन में..

योगी का फरमान- संक्रमण की आशंका से सभी मंत्री खुद को रखें आइसोलेशन में.. - Chief Minister Yogi Adityanath's instructions regarding corona virus
लखनऊ। मशहूर गायिका कनिका कपूर की लापरवाही के चलते कई दिग्गज नेता व कैबिनेट मंत्री भी मेडिकल टीम की रडार पर हैं, जिसको लेकर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी मंत्री जनता दरबार से दूरी बनाएं और खुद ही अपने आपको आइसोलेशन में रखें, जिससे कि किसी भी प्रकार की और बड़ी समस्या उत्पन्न न हो सके।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर बेहद जरूरी न हो तो कोई भी मंत्री किसी से न मिले और जनता दरबार में भी अभी न जाएं, संक्रमण की आशंका से खुद को आइसोलेशन में रखें।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की पार्टी में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल हुए थे और कार्यक्रम में शामिल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कई नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात भी की थी। वे 2 दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा गए थे, जहां उनके कार्यक्रम में 3 स्थानीय विधायकों समेत कई पत्रकार शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें
Janta Curfew के दौरान दिल्ली में सुबह 7 से रात 10 बजे तक नहीं चलेंगे ऑटो रिक्शा, टैक्सी