नई दिल्ली। कोरोना वायरस से जंग में बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देशवासियों से जो 'जनता कर्फ्यू' की अपील की थी, वह पूरी तरह से सफल रही। 3500 से ज्यादा ट्रेनें और 1000 से ज्यादा उड़ानें बंद कर दी गई है। रात 11.15 बजे तक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 37 हजार 723 हो गई जबकि मौत का आंकड़ा 14 हजार 441 पर पहुंच गया। कोरोना वायरस और जनता कर्फ्यू से जुड़ी हर जानकारी...
- इटली में एक दिन में 651 और लोगों की मौत, आंकड़ा करीब 5500 पहुंचा
- जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल वायरस संक्रमित चिकित्सक से मिलने के बाद पृथक इकाई में गईं
- मर्केल आने वाले दिनों में उनकी नियमित जांच होगी और अपनी आधिकारिक जिम्मेदारियों को वह घर से ही पूरा करेंगी
- अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 100 से अधिक लोगों की मौत : जॉन हॉपकिन्स ट्रैकर
- अमेरिका में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 389 हो गई है
- रैड पॉल कोरोना वायरस से संक्रमित पहले अमेरिकी सांसद
- अमेरिका में केंटकी के सांसद रैंड पॉल ने कहा है कि जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
- रिपब्लिकन सांसद पॉल कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले अमेरिकी सीनेट के पहले सदस्य हैं
- पेशे से चिकित्सक रैड पॉल ट्वीट किया कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और पृथक हैं
- दिल्ली में विदेश से भारत आए 35 हजार लोगों की पहचान हुई
- 1 मार्च 2020 के बाद विदेश से दिल्ली में लौटे थे
- महाराष्ट्र में उपभोक्ताओं को बिजली का औसत बिल दिया जाएगा
- महाराष्ट्र में 210 कोरोना वायरस संदिग्धों के जांच नतीजों का इंतजार
- कर्नाटक में कोरोना वायरस के 6 नये मामले सामने आए, मामले बढ़कर 26 हुए
- पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में रविवार की रात 9 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया
- चीन ने कोरोना वायरस के टीके के लिए क्लीनिकल ट्रायल किया शुरू
- चीन का प्रयास 16 मार्च को शुरू हुआ, जिसके साल के आखिर तक चलने की संभावना
- 1 अप्रैल से प्रस्तावित राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अपडेट करने और जनगणना-2021 के पहले चरण को कोरोना वायरस के चलते अनिश्चितकाल तक के लिए टाला जा सकता है।
- कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव के अनुसार इंदौर में 144 का क्रियान्वयन जारी रहेगा। अभी किसी प्रकार का लॉकडाउन नहीं है।
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र बघेल का बड़ा ऐलान, 31 मार्च तक लॉकडाउन
कोलकाता में कोरोना वायरस से 3 और लोग संक्रमित
पश्चिम बंगाल में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 7 हुई
ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) में कोरोना वायरस से महिला और उसका पुत्र संक्रमित
गौतमबुद्ध नगर में कुल मामलों की संख्या 8 पर पहुंची
- भोपाल में एक छात्रा को कोरोना वायरस का संक्रमण, मप्र के 9 जिले लॉकडाउन
- बिहार सरकार का निर्णय, 31 मार्च तक राज्य पूरी तरह लॉकडाउन
- आंध्रप्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की
- गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत हरियाणा के 7 जिलों में लॉकडाउन
- नगालैंड ने रविवार की मध्यरात्रि से अनिश्चितकालीन लॉकडाउन की घोषणा
- रेलवे ने 22 मार्च से 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेन सेवाएं बंद कीं
- मुंबई में रविवार रात नौ बजे से सोमवार को सुबह 5 बजे तक धारा 144 लागू
- कनिका के मामा समेत 11 संदिग्धों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं
- शेयर बाजारों ने ब्रोकरों को घर से काम करने की अनुमति दी
- जनता कर्फ्यू कोरोना वायरस के खिलाफ लंबी लड़ाई की शुरुआत : मोदी
- अमेरिका में एक हजार अरब डॉलर के राहत पैकेज को जल्द मंजूरी
- रोम से आज सुबह यहां लाए गए 263 भारतीयों को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छावला क्वारंटाइन केंद्र में लाया गया जिनमें 56 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।
- दिल्ली में 31 मार्च तक लॉकडाउन, 23 मार्च से दिल्ली की सभी सीमाएं सील।
- दिल्ली में कोरोना वायरस के 27 मरीज पॉजिटिव।
- दिल्ली में कोई भी घरेलु विमान नहीं आ सकेंगे।
- दिल्ली में लॉकडाउन में बैंक खुले रहेंगे, टैक्सी ऑटो ई-रिक्शा नहीं चलेंगे, दूध, दवाई, सब्जी और राशन की दुकाने चालू रहेंगी।
- सैलेरी नहीं देने वाली कंपनियों पर कड़ी कार्यवाही होगी।
- उत्तर प्रदेश के भी 15 जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन।
- राजस्थान के जोधपुर में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। राज्य में अब तक कुल 26 मामले सामने आए हैं।
- प्रधानमंत्री ने फिर किया ट्वीट- उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए अपने छतों, बालकनियों या खिड़कियों पर रहें जो 24X7 काम कर रहे हैं ताकि हमारा राष्ट्र COVID-19 से मुक्त हो जाए।
- एक ही दिन में 3 मौत, 250 नए केस। पटना में 38 वर्षीय व्यक्ति, सूरत में 67 वर्षीय और मुंबई में 63 साल के व्यक्ति की मौत।
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना प्रभाव वाले 75 जिलों में सिर्फ आवश्यक सेवाएं जारी।
- बाहर से आने वालों को आइसोलेट करना प्राथमिकता।
- पॉजिटिव केस वाले जिलों में एहतियात जरूरी।
- आईसीएमआर ने कहा कि कोरोना के संक्रमण का 2 से 5 दिन में पता चलता है। टेस्ट तभी कराएं जब कोरोना के लक्षण दिखें।
- मध्यप्रदेश के छतरपुर में भी एक युवक पर विदेश से वापस आने की जानकारी छुपाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। युवक कुछ दिन पहले थाईलैंड से वापस आया था। युवक को भी सर्दी और बुखार है। चंदेरी में भी एक युवती के कोरोना वायरस संदिग्ध होने की सूचना मिली है।
- कोरोना से बचाव हेतु पूरे देश में आज सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ़्यू लागू। कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मेरी प्रदेश के नागरिकों से अपील है कि जितना सहयोग आप इस जनता कर्फ़्यू के लिए दे रहे हैं, उतना ही सहयोग हमें रात्रि 9 बजे के बाद भी करना है।
उन्होंने कहा- ऐसा ना हो कि हम रात्रि 9 बजे के बाद सड़कों पर निकल जाएं, भीड़ ना करे, ऐसा करने से जनता कर्फ़्यू का उद्देश्य ही ख़त्म हो जाएगा। इसलिए हम आगे भी सावधानी बरतें। रात्रि 9 बजे के बाद भी यदि आवश्यक कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलें, कही भी भीड़भाड़ न करें।
कमलनाथ ने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रशासन को भी निर्देश कि रात्रि 9 बजे के बाद भी सावधानी बरती जाए, कहीं भी भीड़भाड़ व एकत्रीकरण न होने दिया जाए। लोगों के अनावश्यक निकलने पर उन्हें समझाइश दी जाए। सावधानी से ही हम कोरोना पर नियंत्रण पा सकते हैं।
- सूरत में कोरोना पॉजिटीव की मौत, चार दिन से अस्पताल में भर्ती था। भारत में कोरोना वायरस से 7वीं मौत।
- पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए राज्य में सभी गैर-जरूरी कार्गो वस्तुओं की आवाजाही को 22 मार्च आधी रात से 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है।
- केरल के 7 जिलों में लॉकडाउन।
- पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमण के 7 और मामले सामने आए, राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 21 हुई।
- मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक मंत्रालय समेत सरकारी दफ्तर बंद, वर्क फॉम होम के निर्देश
- भोपाल में कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 24 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है। रात 12:00 बजे तक सारी दुकानें और सारी सीमाएं बंद रहेंगी।
- देश के 75 शहर पूरी तरह लॉकडाउन।
- 24 मार्च तक भोपाल भी लॉकडाउन।
- मध्यप्रदेश के 7 जिलों को लाक डाउन किया गया है। इनमें जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, गवालियर और बेतूल शामिल है। जबलपुर संभाग के नरसिंहपुर में तो 14 दिनों के लिए लाक डाउन किया गया है साथ ही कुछ जिलों में धारा 144 भी लगाई गई है।
- भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 341 पर पहुंची।
- तमिलनाडु में जनता कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक बढ़ाया गया।
- 31 मार्च तक मुंबई लोकल और कोलकाता मेट्रो भी बंद।
- ओडिशा ने 12 जिलो को लॉकडाउन किया।
- रेलवे का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द
- तृणमूल कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को वापस बुलाया।
- राजाभोज एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस का संदिग्ध मिलने का मामला। भोपाल हो सकता हैै लॉकडाउन।
युवती को जेपी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। आइसोलेशन में रखा जाएगा युवती को 19 साल की है कोरोना संदिग्ध।
- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने जिले में लॉक डाउन की अवधि चार दिन और बढ़ी। अत्यावश्यक सेवाओं और दवा, दूध, सब्जियां, फल एवं राशन जैसी दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं को छोड़कर जबलपुर जिले में अब 26 मार्च तक बंद रहेंगीं।
- मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित 63 वर्षीय व्यक्ति की रविवार को मौत हो जाने से महाराष्ट्र में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है।
- बिहार के पटना में कतर से लौटे एक व्यक्ति की कोरोना से मौत।
- कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील का रविवार को पंजाब, हरियाणा और दोनों राज्यों की साझी राजधानी में व्यापक असर देखा गया, जहां गलियां, सड़कें और सार्वजनिक स्थलों पर सन्नाटा पसरा रहा।
- कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर इटली से 263 भारतीयों को रविवार को स्वदेश लाया गया और उन्हें आईटीबीपी के एक अलगाव केंद्र में भेज दिया गया।
- देहरादून तथा उत्तराखंड की अन्य जगहों पर 'जनता कर्फ्यू' का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।
- रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सैंज का कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया। वह 76 साल के थे।
- अमेरिका के उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए।
- मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने की लोगों से ‘‘जनता कर्फ्यू’’ का पालन करने की अपील।
- पंजाब में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 31 मार्च तक लॉकडाउन लागू करेगा
- हैदराबाद और तेलंगाना के अन्य हिस्सों में सड़कें रविवार को सूनी पड़ी रहीं और लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रस्तावित ‘जनता कर्फ्यू’ को पुरजोर समर्थन दिया।
- राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के सभी शहरों में सुबह सात बजे शुरू हुए जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को सड़कों पर लोगों और गाड़ियों की आवाजाही लगभग बिल्कुल नजर नहीं आ रही।
- 25 मार्च तक रद्द हो सकती है रेल सेवाएं, कुछ झोन पर लागू हो सकता है यह फार्मूला।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित तमाम शहरों में रविवार सुबह सात बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया और सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा।
- कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आहूत ‘जनता कर्फ्यू’ के मद्देनजर नोएडा में रविवार सुबह सड़कें सुनसान रहीं।
- यूपी में 27 में से 11 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए। सीएम योगी बोले- आगे भी जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहें।
- लखनऊ के प्रयागराज मार्ग NH30 पर जहां सैकड़ों वाहन आते जाते नजर आते थे आज सुबह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। इक्का-दुक्का गाड़ियां ही दिख रही हैं। लोग अपने घरों में बैठे हुए हैं।
- उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर में जनता कर्फ्यू का असर सड़कों पर पसरा सन्नाटा।
- कभी न सोने और कभी न रुकने के लिए जानी जाने वाली मायानगरी मुंबई की सड़कें रविवार सुबह ‘जनता कर्फ्यू’ के मद्देनजर सुनसान रहीं और सार्वजिक स्थलों पर सन्नाटा रहा।
- मुंबई में रविवार को सार्वजनिक परिवहन सुविधा में कटौती की गई है। लोकल ट्रेन समेत रेल सेवाओं में कटौती की गई है। शहर में रविवार को मुंबई मेट्रो और मुंबई मोनोरेल का परिचालन निलंबित है।
- भोपाल, इंदौर समेत मध्यप्रदेश में जनता कर्फ्यू का असर, दुकानें बंद, सड़कें खाली।
- बाबा रामदेव ने ट्वीट कर कहा, हम सब मिलकर के नरेन्द्र मोदीजी के संकल्प को पूरा करके दिखाएंगे, भारत को #Corona से बचाएंगे।
साधना, सावधानी, संयम, संकल्प। सभी लोग घर पर स्वाध्याय, योग, आसन, प्राणायाम, ध्यान, सत्संग करें। -बाहर नहीं, अंदर जाइए।
- जनता कर्फ्यू को मिला जन समर्थन। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू समेत देशभर में सड़कें खाली।
- शाम 5 बजे गोरखपुर में घंटा बजाएंगे योगी आदित्यनाथ।
- देशभर में जनता कर्फ्यू, लोगों ने किया मॉर्निंग वॉक से परहेज।
- जनता कर्फ्यू से पहले पीएम मोदी का ट्वीट, मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा।
- 3500 से ज्यादा ट्रेनें और 1000 से ज्यादा उड़ानें बंद।
- जनता कर्फ्यू के दौरान सभी दुकानें बंद रहेंगी।
- विश्व हिंदू परिषद ने धार्मिक अनुष्ठान टाला।
- केंद्र सरकार ने शनिवार को निजी प्रयोगशालाओं को प्रत्येक कोविड-19 जांच के लिए अधिकतम मूल्य 4500 रुपये तक रखने की सिफारिश की।
- हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 2 सत्यापित मामले सामने आने के एक दिन बाद कांगड़ा जिले में शनिवार को 50 लोगों को अपने घरों में पृथक रूप से रहने को कहा गया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना विषाणु से निपटने के लिए आम जनता से सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है जिसमें व्यापारी संगठन, उद्योग संगठन, सामाजिक संगठन, राज्य सरकारें, स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जनता भी सहयोग कर रही है।
- सभी सार्वजनिक समारोह और प्रतियोगी परीक्षाएं टाली गई हैं।
- जनता कर्फ्यू की अवधि 14 घंटे की होगी और वैज्ञानिकों के अनुसार, आपसी संपर्क से फैलने वाला यह विषाणु इतनी अवधि में निष्क्रिय हो जाता है।
- इसके साथ ही उन्होंने लोगों से दहशत में न आने तथा किसी भी तरह की अफवाह न फैलाने और हड़बड़ी में आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी न करने की भी सलाह दी थी।
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने में सहयोग देने वाले सभी लोगों को 22 तारीख शाम 5 बजे अपने घर से ताली या थाली बजाकर उनके प्रति कृतज्ञता अर्पित करें। सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रधानमंत्री के इस आह्वान का स्वागत किया है और इस मुहिम में एक-दूसरे से सहयोग देने की अपील की है।
- अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस के 10356 मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें से 6211 मामले अकेले न्यूयॉर्क शहर से हैं।
- तुर्की में संक्रमित लोगों की संख्या पिछले 24 घंटों में 670 से बढ़कर 947 हो गयी और इससे मरने वालों का आंकड़ा 21 पहुंच गया है।
- वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से इटली में पिछले 24 घंटों में 793 लोगों की मौत हो गई और इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4825 पहुंच गया।