एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंधू, साइना, समीर की क्वार्टर हार के साथ चुनौती समाप्त
वुहान। चौथी वरीय पीवी सिंधू, 7वीं सीड साइना नेहवाल और गैर वरीय समीर वर्मा को एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में शुक्रवार को एकल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती का भी पटाक्षेप हो गया।
महिला एकल क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीय खिलाड़ी सिंधू को गैर वरीय चीनी खिलाड़ी काई यानयान ने 31 मिनटों में 21-19, 21-9 से आसानी से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इससे पहले साइना को उनकी पुरानी प्रतिद्वंद्वी और तीसरी सीड जापान की अकाने यामागुची ने 1 घंटे 9 मिनट के संघर्ष में 21-13, 21-23, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
सिंधू का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और दूसरे गेम में वे संघर्ष ही नहीं कर सकीं। पहले गेम में हालांकि उन्होंने संघर्ष किया और 13-7 से पिछड़ने के बाद लगातार 7 अंक लेकर स्कोर 14-13 से आगे हो गईं। लेकिन चीनी खिलाड़ी ने फिर अंक लेते हुए 19-15 की बढ़त बनाई और गेम 21-19 से जीत लिया।
हालांकि दूसरे गेम में विश्व में 6ठी रैंकिंग की खिलाड़ी सिंधू अपने से 11 रैंक निचली खिलाड़ी को चुनौती नहीं दे सकीं और 3-3 की बराबरी के बाद 14-7 से पिछड़ गईं जबकि काई ने लगातार अंक लिए और गेम एकतरफा अंदाज में 21-9 से जीता। इसी के साथ दोनों का करियर रिकॉर्ड 1-1 हो गया है।
एक अन्य भारतीय स्टार साइना ने पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में वापसी करते हुए जीत हासिल की लेकिन निर्णायक गेम में वे जापानी खिलाड़ी से पार नहीं पा सकीं। विश्व रैंकिंग में 9वें नंबर की साइना का इस हार के बाद चौथे नंबर की यामागुची के खिलाफ 2-8 का रिकॉर्ड हो गया है।
पुरुष एकल में समीर को क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड चीन के शी यूकी से हार का सामना करना पड़ा। चीनी खिलाड़ी ने 36 मिनट में भारतीय खिलाड़ी को 21-10, 21-12 से शिकस्त देकर अंतिम 4 में स्थान बना लिया। शी यूकी ने इसके साथ ही समीर के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 5-1 कर लिया है। (वार्ता)