मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, Saina Nehwal, Sameer Verma
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (17:18 IST)

सिंधू, साइना और समीर क्वार्टर सिंगापुर ओपन फाइनल में पहुंचे

सिंधू, साइना और समीर क्वार्टर सिंगापुर ओपन फाइनल में पहुंचे - PV Sindhu, Saina Nehwal, Sameer Verma
सिंगापुर। चौथी सीड पीवी सिंधू, छठी सीड साइना नेहवाल और समीर वर्मा ने गुरुवार को अपने अपने मुकाबले जीतकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 

 
सिंधू ने दूसरे दौर में डेनमार्क की मिया ब्लीचफेल्ट को 40 मिनट में 21-13, 21-19 से पराजित किया। सिंधू पिछले सप्ताह मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में पराजित हो गई थीं लेकिन सिंगापुर ओपन में उन्होंने अंतिम आठ में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला चीन की केई यानयान से होगा। विश्व में छठी रैंकिंग की सिंधू 18वीं रैंकिंग की यानयान से करियर में पहली बार खेलेंगी। 
 
पेट की परेशानी के कारण पिछले कुछ समय से कोर्ट से बाहर रहने वाली साइना ने दूसरे दौर में थाईलैंड की पोर्नपावी चोकूवांग को एक घंटे सात मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-16, 18-21, 21-19 से शिकस्त दी। 
साइना के सामने अंतिम आठ में अपनी कट्टर प्रतिद्वंद्वी और दूसरी सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा की कड़ी चुनौती होगी। विश्व रैंकिंग में नौंवें नंबर पर मौजूद साइना का तीसरी रैंकिंग की जापानी खिलाड़ी के खिलाफ 9-4 का करियर रिकॉर्ड है। 
 
समीर वर्मा ने चीन के लू गुआंगजू को 44 मिनट में 21-15, 21-18 से हराकर अंतिम आठ में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला दूसरी सीड ताइपे के चोउ तिएन चेन से होगा। विश्व रैंकिंग में 16वें नंबर के खिलाड़ी समीर चौथी रैंकिंग के चेन से दूसरी बार भिड़ेंगे। समीर पिछले साल एशियाई चैंपियनशिप में चेन से हारे थे। 
इस बीच क्वालीफायर परुपल्ली कश्यप को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। कश्यप को चौथी सीड चीन के चेन लोंग ने एक घंटे 11 मिनट तक चले संघर्ष में 21-9, 15-21, 21-16 से हराया।
ये भी पढ़ें
IPL 2019 : कीरोन पोलार्ड ने अपनी पत्नी को जन्मदिन पर दिया 'स्पेशल गिफ्ट'