• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu enters Singapore Open quarter final
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (15:33 IST)

पीवी सिंधू सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में, लगातार दूसरी जीत

PV Sindhu
सिंगापुर। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफील्ट पर सीधे गेम में जीत दर्ज करके गुरुवार को यहां सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू ने विश्व में 22वें नंबर की मिया को 39 मिनट में 21-13, 21-19 से पराजित किया। यह डेनमार्क की खिलाड़ी के खिलाफ उनकी लगातार दूसरी जीत है। विश्व में छठे नंबर की सिंधू का अगला मुकाबला विश्व जूनियर चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता चीनी खिलाड़ी काइ यानयान से होगा।

सिंधू ने पहले गेम में शुरू में 3-0 से बढ़त बनाकर आखिर तक इसे बरकरार रखा लेकिन दूसरे गेम में स्कोर एक समय 8-8 से बराबरी पर था जबकि इसके बाद भारतीय खिलाड़ी एक समय 11-15 से पीछे भी थीं। पिछले महीने इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सिंधू ने हालांकि वापसी करके स्कोर 17-17 किया और फिर मैच अपने नाम करने में देर नहीं लगाई।
ये भी पढ़ें
IPL-12 : रसेल-रबाडा की जंग के बीच गांगुली भी होंगे आकर्षण का केंद्र