शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World Badminton Rankings
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 अप्रैल 2019 (10:51 IST)

विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में पीवी सिंधू छठे और साइना नेहवाल नौवें स्‍थान पर कायम

विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में पीवी सिंधू छठे और साइना नेहवाल नौवें स्‍थान पर कायम - World Badminton Rankings
नई दिल्ली। सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली भारत की पीवी सिंधू का मंगलवार को जारी ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में छठा स्थान बना हुआ है जबकि क्वार्टर फाइनल में बाहर होने वाली साइना नेहवाल का नौवां स्थान कायम है।

सिंधू और साइना को सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल में हराने वाली जापान की नोजोमी ओकुहारा एक स्थान के सुधार के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। सिंगापुर में खिताब जीतने वाली ताइपे की तेई जू यिंग का शीर्ष स्थान कायम है।

श्रीकांत सिंगापुर ओपन में नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंतो मोमोता से क्वार्टर फाइनल में हारे थे। मोमोता ने आगे चलकर खिताब जीता था और वह नंबर एक पर बने हुए हैं। पुरुष एकल में अन्य भारतीय खिलाड़ियों में समीर वर्मा एक स्थान उठकर 15वें नंबर पर पहुंचे हैं जबकि बी साई प्रणीत का 20वां और एचएस प्रणय का 21वां स्थान बरकरार है।

पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी 23वें नंबर पर कायम है। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी एक स्थान खिसककर 23वें नंबर पर पहुंचे हैं। मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी का 24वां स्थान बना हुआ है।
ये भी पढ़ें
IPL-12 : विजय अभियान जारी रखने उतरेगा दिल्ली, रबाडा और पंत पर होगी निगाह