रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Badminton Championships PV Sindhu
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 अप्रैल 2019 (23:06 IST)

सिंधू, साइना, समीर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में, श्रीकांत उलटफेर का शिकार

सिंधू, साइना, समीर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में, श्रीकांत उलटफेर का शिकार - Asian Badminton Championships PV Sindhu
वुहान। ओलम्पिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता भारत की पीवी सिंधू, सातवीं सीड साइना नेहवाल और गैर वरीय समीर वर्मा ने एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में बुधवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि पांचवीं सीड किदाम्बी श्रीकांत उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गए।
      
चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू ने पहले राउंड में जापान की सयाका ताकाहाशी को मात्र 28 मिनट में 21-14, 21-7 से पीट दिया। सिंधू ने इस जीत से ताकाहाशी के खिलाफ 4-2 का करियर रिकॉर्ड कर लिया है। सिंधू पिछले साल के आखिर में वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीतने के बाद अपने पहले खिताब की तलाश में हैं।
      
सातवीं सीड सायना ने चीन की हान युई को एक घंटे एक मिनट तक चले संघर्ष में 12-21, 21-11, 21-17 से हरा दिया और युई के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 1-1 कर लिया।
 
पुरुष मुकाबलों में समीर ने जापान के काजुमासा सकई की चुनौती पर 1 घंटे 7 मिनट में 21-13, 19-21, 21-17 से काबू पा लिया। समीर ने काजुमासा के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 2-2 कर लिया है।
     
श्रीकांत को पहले राउंड में इंडोनेशिया के शेसर हिरेन रुस्तवितो ने 44 मिनट में 21-16, 22-20 से हराकर बाहर कर दिया। विश्व में आठवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत 51वीं रैंकिंग के इस इंडोनेशियाई खिलाड़ी से इससे पहले 2011 की विश्व चैंपियनशिप में हारे थे।
 
सिंधू का दूसरे दौर में इंडोनेशिया की चोरूनिसा से मुकाबला होगा जबकि साइना के सामने कोरिया की किम गा युन की चुनौती होंगी। समीर दूसरे दौर में हांगकांग के एन का लांग एंगस से भिड़ेंगे।
 
पुरुष युगल में एमआर अर्जुन और रामचंद्रन श्लोक को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा जबकि महिला युगल में जे मेघना और पूर्विशा एस. राम तथा पूजा डांडु और संजना संतोष की जोड़ियां भी हार गईं। 
ये भी पढ़ें
डिविलियर्स के विस्फोट से बेंगलोर ने पंजाब को दिया जोर का झटका