• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Slow start for BSE due to FII selling
Last Updated : बुधवार, 31 जनवरी 2024 (11:25 IST)

एफआईआई की बिकवाली से BSE में धीमी शुरुआत, बाद में की वापसी

टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयरों में तेजी

एफआईआई की बिकवाली से BSE में धीमी शुरुआत, बाद में की वापसी - Slow start for BSE due to FII selling
Share bazaar News: एशियाई बाजारों (Domestic markets) के कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के बिकवाल रहने से घरेलू बाजारों ने बुधवार को मंद शुरुआत की, लेकिन बाद में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों की लिवाली से उन्होंने वापसी कर ली। निवेशक इस सप्ताह अंतरिम बजट और अमेरिकी फेडरल (US Federal) के ब्याज दर पर फैसला करने जैसी प्रमुख घोषणाओं से पहले सतर्क हैं।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 243.07 अंक गिरकर 70,896.83 अंक पर आ गया। निफ्टी भी 73.25 अंक फिसलकर 21,448.85 पर पहुंच गया। हालांकि बाद में दोनों सूचकांकों ने वापसी की और सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 146.33 अंक बढ़कर 71,286.23 अंक पर और निफ्टी 58.25 अंक चढ़कर 21,580.35 अंक पर कारोबार करने लगा।

 
लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट : सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट आई। टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों को भी नुकसान हुआ। टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयरों में तेजी आई।
 
एशियाई व अमेरिकी बाजारों में: अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को अधिकतर नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,970.52 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
क्रूड ऑइल के भावों में मामूली तेजी, जानिए पेट्रोल डीजल के ताजा भाव