गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. effect of PM suryodaya yojana on share market
Last Updated : मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (11:44 IST)

पीएम मोदी की घोषणा से शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स में 561 अंकों का उछाल

share market
Share market news 23rd january : अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा के एक दिन बाद भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना भी बाजार में आई तेजी का एक कारण है। 
 
बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 561.13 अंक यानी 0.79 प्रतिशत बढ़कर 71,984.78 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 160.45 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 21,732.25 अंक पर रहा।
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अयोध्या से दिल्ली लौटते ही ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना ने तहत 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने का ऐलान किया था। सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं।
 
प्रधानमंत्री की घोषणा से उर्जा कंपनियों के शेयरों में उछाल आया। टाटा पावर करीब 3 फीसदी उछलकर 354 रुपए पर पहुंच गया तो IREDA 5 फीसदी चढ़कर 156.25 रुपए प्रति शेयर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड और टीसीएस के शेयरों में भी तेजी आई। इसके विपरीत एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति के शेयर नुकसान में रहे।
 
शुरुआती कारोबार में बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.68 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.83 प्रतिशत की गिरावट आई।
 
अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.04 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
NPS पर बजट में हो सकता है बड़ा ऐलान