पीएम मोदी ने शेयर किया प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो, कही बड़ी बात  
					
					
                                       
                  
				  
                  				  Ram mandir pran pratistha : पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो शेयर किया। साथ में उन्होंने लिखा कि कल, 22 जनवरी को जो हमने देखा वो वर्षों तक यादों में रहेगा।
				  																	
									  
	 
	प्रधानमंत्री द्वारा शेयर किए गए वीडियो में 22 जनवरी के कार्यक्रम की झलकियां दिखाई गई हैं।
				  
	 
	
	उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान थे। देश भर में कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह था। लोगों ने इस दिन शहरों और गांवों को भगवामय कर दिया। जगह जगह आतिशबाजी और भंडारों का आयोजन किया गया।
				  						
						
																							
									  
	 
	आज सुबह आम भक्तों के लिए राम मंदिर खुल गया है। सुबह 3 बजे राम भक्तों की कतारें लग गई। लाइन में लगे सभी श्रद्धालु जल्द से जल्द अपने आराध्य के दर्शनों के लिए आतुर दिखे। मंदिर दोपहर 1 से 3 बंद रहेगा। श्रद्धालु रात 12 बजे तक राम लला के दर्शन कर सकेंगे।
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	Edited by : Nrapendra Gupta