• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. कमजोर संकेतों व मुनाफावसूली से सेंसेक्स 400 और निफ्टी 105 अंक फिसला
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (00:43 IST)

कमजोर संकेतों व मुनाफावसूली से सेंसेक्स 400 और निफ्टी 105 अंक फिसला

Bombay Stock Exchange | कमजोर संकेतों व मुनाफावसूली से सेंसेक्स 400 और निफ्टी 105 अंक फिसला
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हेल्थ केयर बैंकिंग और वित्त जैसे समूहों में हुई मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट लेकर बंद हुए हुए। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 400 और एनएसई का निफ्टी 105 अंक फिसल गया। बीएसई का सेंसेक्स 400.34 अंक गिरकर 51703.83 अंक पर आ गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 104.55 अंक गिरकर 15208.90 अंक पर रहा। 
दिग्गज कंपनियों में जहां बिकवाली देखी गई, वहीं मझौली और छोटी कंपनियों में दिवाली का रुख बना रहा। इससे बीएसई का मिडकैप 0.04 प्रतिशत बढ़कर 20228.07 अंक पर और स्मॉल कैप 0.55 प्रतिशत उठकर 19778.67 अंक पर रहा।
 
सत्र के दौरान बीएसई में कुल 3107 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1476 हरे और 1491 लाल निशान में रहीं। 140 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में शामिल अधिकांश समूह में बिकवाली देखी गई जिसमें हेल्थ केयर 0.9 प्रतिशत, बैंकिंग 0.70 प्रतिशत और और वित्त 0.88 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल हैं। पॉवर समूह में सबसे अधिक 1.26 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
 
वैश्विक स्तर पर चीन के शंघाई कंपोजिट 1 पॉइंट 43 प्रतिशत और हांगकांग के हैंगसेंग 1.10 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर जापान का निक्की 0.51 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 0.61 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.22 प्रतिशत की गिरावट में रहा। (वार्ता)