• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. सेंसेक्‍स 51544 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (18:12 IST)

सेंसेक्‍स 51544 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर

Bombay stock exchange | सेंसेक्‍स 51544 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर
मुंबई। वैश्विक बाजारों की गिरावट के बीच उथल-पुथल भरे कारोबार में घरेलू शेयर सूचकांक शुक्रवार को लगभग गुरुवार के स्तर पर स्थिर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 12.78 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली तेजी के बाद 51,544.30 अंक के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स में 543.96 अंक के दायरे में घट-बढ़ रही।

हालांकि एनएसई का निफ्टी 10 अंक यानी 0.07 प्रतिशत फिसलकर 15,163.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक में सर्वाधिक दो फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही। इसके साथ ही एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का स्थान रहा।

दूसरी ओर, आईटीसी, ओएनजीसी, सन फार्मा, भारती एयरटेल और टाइटन के शेयर गिरावट में रहे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स के अनुसार, जोखिम उठाने की ललक कम हुई है। इस बीच कई शहरों में नए सिरे से लॉकडाउन लगाए जाने के बाद शेयर सूचकांकों ने तेजी खो दी।

एशिया में अधिकांश शेयर बाजार अवकाश को लेकर बंद रहे। यूरोप में मध्याह्न कारोबार में बाजार में गिरावट चल रही थी। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 60.70 डॉलर प्रति बैरल पर था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सोना 661 रुपए लुढ़का, चांदी में भी आई गिरावट