शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. शेयर बाजार में बहार, पहली बार सेंसेक्स 50 हजार के पार
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (17:01 IST)

शेयर बाजार में बहार, पहली बार सेंसेक्स 50 हजार के पार

Bombay stock exchange | शेयर बाजार में बहार, पहली बार सेंसेक्स 50 हजार के पार
मुंबई। शेयर बाजारों में तेजी बुधवार के तीसरे दिन भी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 458 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 50,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक रुख के साथ चौतरफा लाभ से बाजार में तेजी आई।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 458.03 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,255.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 50,526.39 अंक तक गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 142.10 अंक यानी 0.97 प्रतिशत उछलकर 14,789.95 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 14,868.85 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर तक गया।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सर्वाधिक लाभ में इंडरइंड बैंक रहा। इसमें करीब 8 प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा पावरग्रिड, डॉ. रेड्डीज, सन फार्मा, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, आईटीसी, कोटक बैंक और एशियन पेंट्स शामिल हैं।

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीतिक मामलों के प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, घरेलू शेयर बाजारों पर तेजड़िए हावी रहे और दोनों सूचकांक रिकॉर्ड बनाते हुए नई ऊंचाई पर बंद हुए। उन्होंने कहा कि बजट में साहसिक उपायों की घोषणा से भरोसा बढ़ा है, इससे निवेशक आकर्षित हो रहे हैं।

अनुकूल वैश्विक संकेत से भी बाजार को समर्थन मिला। इस तेजी के साथ भारतीय बाजार का बाजार पूंजीकरण 2,00,000 अरब रुपए के स्तर से ऊपर निकलने से कुछ ही दूर है। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहे, जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स नुकसान में रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58.01 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें
Live Updates : भड़के संबित पात्रा, कहा- राहुल गांधी चाहते हैं लाशें बिछ जाएं...