शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Pay TM big jolt to investors, falls 15 percent after listing
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (12:02 IST)

PayTM का निवेशकों को बड़ा झटका, लिस्टिंग के बाद 15% से ज्यादा की गिरावट

Pay TM
नई दिल्ली। दिग्गज फिनटेक पेटीएम के शेयर गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्टेड हुआ। लिस्टिंग के साथ ही शेयर में 15 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई।
 
बीएसई पर इसके शेयर 1950 रुपए के भाव पर लिस्ट हुए थे, जो 2150 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 9.07 फीसदी कम है। लिस्टिंग के बाद भी इसमें गिरावट जारी रही और देखते ही देखते इसमें 15 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। सुबह करीब 11 बजे तक बीएसई पर पेटीएम का शेयर और टूटते हुए 1616.50 रुपए तक पहुंच गया।
 
लिस्टिंग के समय इसका मार्केट कैप 1,26,737.50 करोड़ रुपए रहा। इसका आईपीओ देश में अब तक का सबसे बड़ा था। हालांकि निवेशकों ने इसमें उम्मीद से कम रूची दिखाई। 

जानिए 18300 करोड़ के आईपीओ की 5 खास बातें...
-Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications का 18300 करोड़ रुपए का IPO 8 नवंबर को खुला था और 10 नवंबर को बंद हुआ था। 
-One97 Communications ने 8300 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी किए जबकि 10,000 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे गए।
-कुल इश्यू का 45% फंड कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से ही जुटा लिया गया है।
-इश्यू का मिनिमम बिड साइज 6 शेयरों का था। इस शेयर के 2300 रुपए के ऊपर लिस्ट होने की उम्मीद थी।
-Paytm फ्रेश इश्यू से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल नए मर्चेंट्स और ग्राहकों को जोड़ने में करना चाहता है। Paytm ने इसके लिए Pre-IPO फंड भी नहीं जुटाया।
ये भी पढ़ें
नेपाल ने की भारत से रास्ता देने की मांग, भारतीय गांवों की भी जनगणना का अंदेशा