गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex climbs over 400 points
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (11:59 IST)

बड़ी कंपनियों में लाभ के चलते सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी भी 18,000 के करीब

बड़ी कंपनियों में लाभ के चलते सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी भी 18,000 के करीब - Sensex climbs over 400 points
मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकरात्मक रुख के बीच इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी ट्विन्स के शेयरों के लाभ में चलने के साथ सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक चढ़ गया। शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 400.87 अंक या 0.67 प्रतिशत की बढ़त लेकर 60,320.56 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 120.10 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 17,993.70 पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में टेक महिंद्रा लगभग 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा। इसके बाद टाटा स्टील, सन फार्मा और नेस्ले इंडिया का स्थान रहा, वहीं दूसरी तरफ बजाज ऑटो और एनटीपीसी के शेयरों में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 433.13 अंक या 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,919.69 पर और निफ्टी 143.60 अंक या 0.80 प्रतिशत घटकर 18,017.20 पर बंद हुआ था।
 
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने गुरुवार को 1,637.46 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की। एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में हांगकांग, टोकियो और सियोल के शेयर मध्य सत्र सौदों के दौरान लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई घाटा में चल रहा था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.70 प्रतिशत बढ़कर 82.29 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें
PF खाताधारियों के लिए खुशखबरी, 6.5 करोड़ लोगों के खाते में आया पैसा