मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Good news for pf holders
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (15:46 IST)

PF खाताधारियों के लिए खुशखबरी, 6.5 करोड़ लोगों के खाते में आया पैसा

PF खाताधारियों के लिए खुशखबरी, 6.5 करोड़ लोगों के खाते में आया पैसा - Good news for pf holders
नई दिल्ली। पीएफ खाताधारियों के लिए यह खुशखबरी है। केंद्र सरकार की तरफ से प्रॉविडेंट फंड (PF) अकाउंट में ब्याज ट्रांसफर कर दिया गया है। मोदी सरकार ने 6.5 करोड़ अकाउंटों में यह पैसा भेजा है। लोगों के पास पैसा क्रेडिट होने को लेकर मैसेज भी जाने लगा है। अगर आप भी नौकरीपेशा हैं और पीएफ अकाउंट है, लेकिन अभी तक ब्याज क्रेडिट होने का कोई मैसेज नहीं आया तो हम बता रहे हैं कि आपको आसान तरीका जिससे आप जान सकते हैं कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं?
 
अकाउंट चेक करने से पहले ये जान लें कि आखिर सरकार ने कितना ब्याज दिया है? EPFO ने इस बार कुल पीएफ अमाउंट पर 8.5 प्रतिशत का ब्याज दिया है। इसकी घोषणा काफी समय पहले की गई थी, तब से ही लोग इसके क्रेडिट होने का इंतजार कर रहे थे।
 
आप फोन से मैसेज भेजकर भी जान सकते हैं कि आपके खाते में ब्याज का पैसा क्रेडिट हुआ है या नहीं? EPFO ने मैसेज के जरिए बैलेंस पता करने के लिए एक नंबर जारी किया है। यह नंबर 7738299899 है। आपको अपने अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल से EPFOHO UAN लिखकर इस नंबर पर भेजना होगा। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि आपको ये जानकारी तभी मिलेगी, जब आपका UAN पैन और आधार लिंक होगा।
 
मैसेज भेजने के बाद आपको मोबाइल पर पीएफ बैलेंस, आपका योगदान और कितना ब्याज क्रेडिट हुआ है, इसकी जानकारी मिल जाएगी। बैलेंस पता करने के लिए मैसेज भेजने की सुविधा हिन्दी, इंग्लिश, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बांग्ला भाषा में दी गई है।