गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex breaks over 300 points due to losses in banking stocks
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (12:02 IST)

बैं‍किंग शेयरों में घाटे से सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी 18,000 के नीचे

बैं‍किंग शेयरों में घाटे से सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी 18,000 के नीचे - Sensex breaks over 300 points due to losses in banking stocks
मुंबई। वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर नकारात्मक रुख, विदेशी कोष की निरंतर निकासी और एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक एवं इंफोसिस के शेयरों के घाटे में चलने के साथ सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से ज्यादा टूट गया।
 
शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 303.07 अंक या 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,049.75 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 102.60 अंक या 0.57 प्रतिशत गिरकर 17,914.60 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ शीर्ष पर रही। इसके बाद एचडीएफसी, एसबीआई, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। दूसरी ओर टाइटन, टाटा स्टील, एलएंडटी, भारती एयरटेल और मारुति के शेयर लाभ पाने वाले शेयरों में शामिल थे।
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 80.63 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,352.82 पर और निफ्टी 27.05 अंक या 0.15 प्रतिशत गिरकर 18,017.20 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने बुधवार को 469.50 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की।

एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में हांगकांग और सियोल के शेयर मध्य सत्र सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई और टोकियो लाभ में चल रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत उछलकर 82.83 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
ये भी पढ़ें
Corona India Update: 266 दिन बाद देश में सबसे कम एक्टिव केस, 24 घंटे में सामने आए 13,091 नए मामले