• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex collapses due to fall in banking stocks
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 नवंबर 2021 (11:37 IST)

बैंकिंग शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी 18,000 के नीचे

बैंकिंग शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी 18,000 के नीचे - Sensex collapses due to fall in banking stocks
मुंबई। वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख और विदेशी कोष के निरंतर बहिर्वाह के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक टूट गया।
 
शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 417.45 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,016 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 122.10 अंक या 0.68 प्रतिशत गिरकर 17,922.15 पर था। सेंसेक्स में टाटा स्टील लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ शीर्ष पर रहा। इसके बाद एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एचयूएल और एशियन पेंट्स के शेयरों का स्थान रहा। दूसरी ओर एमएंडएम, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, आईटीसी और डॉ. रेड्डीज लाभ पाने वालों में से थे।
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 112.16 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,433.45 पर और निफ्टी 24.30 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 18,044.25 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने मंगलवार को 2,445.25 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की। एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोकियो और सियोल मध्य सत्र सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 85.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें
एपीआई होल्डिंग्स का 6,250 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास जमा किए दस्तावेज