शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises 282 points in early trade
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 नवंबर 2021 (10:25 IST)

बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 282 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17,900 अंक के पार

बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 282 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17,900 अंक के पार - Sensex rises 282 points in early trade
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 282 अंक की बढ़त के साथ खुला।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 282.15 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,311.21 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.20 अंक या 0.47 प्रतिशत के लाभ से 17,973.15 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक 2 प्रतिशत चढ़ गया। एलएंडटी, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी लाभ में थे, वहीं दूसरी ओर सन फार्मा, टाइटन, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट थी।
 
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 109.40 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 60,029.06 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 40.70 अंक या 0.23 प्रतिशत के नुकसान से 17,888.95 अंक रहा था।
ये भी पढ़ें
CoronaVirus India Update : फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, 1.51 लाख एक्टिव मरीज